-डाक्टर दिनेश गौंड ने संभाली सभा की कमान
-ब्राहम्ण महासभा की टीम के साथ नेता वीरेन्द्र दुबे भी रहे मौजूद
-प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने कार्यकर्ताओं का किया अभिवादन
-पगड़ी पहनाकर सभी मंचासीन लोगों का हुआ सम्मान
कानपुर/अखिलेश मिश्रा। मतदान की तिथि तेजी से आ रही है। ऐसे में सभी दलों के प्रत्याशी अपने कार्यकर्ताओं के साथ पूरे क्षेत्र का भ्रमण करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाए हैं। जनसम्पर्क के दौरान ही आर्यनगर के भाजपा प्रत्याशी की आज बिराहना रोड स्थित एक धर्मशाला में सभी हुई, जहां पर भाजपा नेता वीरेन्द्र दुबे अपनी ब्राहम्ण महासभा के वरिष्ठ पदाधिकरयों के साथ खासतौर पर मौजूद थे।
पूरे कार्यक्रम की कमान डाक्टर दिनेश गौड ने संभाल रखी थी। सभी मंचासीन अतिथियों को पहले पगडी पहनाकर सम्मानित किया गया और फिर प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने सभी मंचासीन नेताओं का अभिवादन करते हुए कहा कि आज जब मैं वोट मांगने के लिए आर्यनगर की जनता के पास पहुंच रहा हूं तो वे हमें बहुत ही आशा भरी निगाहों से देख रहे है। बीजेपी की सरकार में जो भी विकास कार्य हुआ है वह किसी से छुपा नहीं है। आज विकास के दम पर ही जनता दोबारा योगी सरकार को दोहराने जा रही है।
यह भी पढ़ें…
भाजपा नेता वीरेन्द्र दुबे ने कहा कि यूपी में और अधिक विकास की जरूरत है ऐसे में सिर्फ भाजपा सरकार ही प्रदेश को विकास की नयी उचाईयों तक ले जा सकती है। इस दौरान व्यापारी नेता ज्ञानेश मिश्रा और टीकम चन्द्र सेठिया ने भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी को समर्थन देने का एलान किया। सभा में पार्षद विकास जयसवाल, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, पार्षद शिवम् दीक्षित, दीपक शर्मा, भारतीय सर्वब्राहम्ण सभा के कार्यवाहक अध्यक्ष नरेन्द्र द्विवेदी, महामंत्री ओमनारायण त्रिपाठी, महिलाओं में मंजू त्रिपाठी, टीकम चन्द्र सेठिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे।