कानपुर : बार एसोसिएशन एवं लॉयर्स एसोसिएशन ने अमिताभ बाजपेई को विधायक बनने के लिए दिया पूरा समर्थन

कानपुर

कानपुर/आकांक्षा यादव : समाजवादी पार्टी आर्यनगर विधानसभा के प्रत्याशी अमिताभ बाजपेई ने आज कचहरी में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बलजीत सिंह यादव एवं लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व अध्यक्षों व महामंत्रियों एवं अधिवक्ता भाइयों के साथ बैठक करके चुनाव पर चर्चा करके चुनाव जीतने की रणनीति तय की और बार एसोसिएशन प्रांगण में पंडित पृथ्वी नाथ चक जी की मूर्ति पर रविन्द्र शर्मा के साथ माल्यार्पण किया।

इसके उपरांत दोनों एसोसिएशन के अध्यक्षों ने अपना पूरा समर्थन देकर आर्य नगर विधानसभा के प्रत्याशी अमिताभ बाजपेई को पुनः भारी मतों के साथ विजय दिलाने का वादा किया। इसके उपरांत दोनों एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने विधायक अमिताभ बाजपेई फूल माला पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन भी किया स्वागत के उपरांत दोनों एसोसिएशन के अध्यक्षों महामंत्रीओं एवं पदाधिकारियों के साथ प्रत्याशी अमिताभ बाजपेई के साथ पूरी कचहरी प्रांगण में अधिवक्ता भाइयों से जन संपर्क करके आर्य नगर विधानसभा के प्रत्याशी को भारी मतों से विजय दिलाने की अधिवक्ता भाइयों से अपील की।

इसके उपरांत बेकनगंज स्थित गरीब नवाज संस्था द्वारा आयोजित लंगर में प्रत्याशी अमिताभ बाजपेई ने शामिल होकर सपा के पक्ष में वोट देने की अपील की और सिख समाज के साथ कमरा बैठक करके पूरे सिख समाज को सपा के पक्ष में मतदान करने की रणनीति तय करके सिख नेताओं को मोहल्ले व गलियों की जिम्मेदारी सौंपी। इसके उपरांत लाटूश रोड चेक नंबर 44 चेक नंबर 81 बंबइया हाता मैं क्षेत्र की जनता व व्यापारियों के साथ व्यापक जनसंपर्क करके भारी मतों से विजय दिलाने का आशीर्वाद देने की अपील की इस क्षेत्र की जनता ने प्रत्याशी अमिताभ बाजपेई को फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया। भूसा टोली में कमरा बैठक करके भूसा टोली के अंतर्गत आने वाले मोहल्लों गलियों की जनता व व्यापारियों को सपा के पक्ष में मतदान करवाने की रणनीति तय करके क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी।

इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बलजीत सिंह यादव,प्राण नाथ मिश्रा,धर्मेंद्र यादव,(धरमू) मनोज यादव,मधु यादव,विनय मिश्रा,पूर्व उपाध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन मधुबन थरेजा, पूर्व संयुक्त मंत्री लायर्स एसोसिएशन मोनू तिवारी, अनुज तिवारी,राम जी उपाध्याय,जीतू केशरवानी,हिमांशु दीक्षित,उपेंद्र भदौरिया,मनोज द्विवेदी, आदित्य सिंह,सुरेश यादव, विक्रम परिहार,रजत यादव, वरुण मिश्रा,अचल यादव,बंटी सेंगर,सचिन तांगड़ी,सागर यादव,वरुण यादव,सुरेंद्र सिंह,अरमान थरेजा,राहुल गुप्ता,सम्राट पांडे,आशीष पांडे, प्रशांत सेंगर,सुभाष द्विवेदी, प्रवीण शर्मा एडवोकेट,पुष्कल यादव,प्रतीक यादव,अनूप तिवारी,टोनी यादव,वरुण मेहता,संतोष यादव,शैलू गुप्ता, शशिकांत पांडे,शैलेंद्र वर्मा,राम जी उपाध्याय,राजीव यादव, मनोज कुमार,शैलेंद्र शर्मा, आकाश यादव,सहित सभी अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े…