बिहार: ‘राजनीति में हम सबके गुरू’- लालू यादव

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बिहार आने वाले हैं. दिल्ली से पटना रवाना होने के पहले आरजेडी सुप्रीमो मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने बताया कि गुरुवार को राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में वो शामिल होंगे. वहीं 15 फरवरी को लालू प्रसाद रांची जाएंगे जहां चारा घोटाला के एक मामले में फैसला आना है और उस दौरान उन्हें अदालत में पेश होना है.

वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वो बिहार में सबके गुरू हैं. 10 फरवरी को राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पटना में होगी. इस बैठक में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव भी शामिल होंगे. इधर पटना में राबड़ी आवास पर तेजस्वी के नेतृत्व में राजद के बड़े नेताओं ने इस बैठक को लेकर चर्चा भी की है. वहीं राजद जोर-शोर से इस बैठक की तैयारी भी कर रही है. लालू प्रसाद यादव मंगलवार शाम पटना पहुंचेंगे.

लालू यादव ने मीडिया से बात करते हुए फिर इस खबर का खंडन किया कि तेजस्वी यादव को अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की तैयारी राजद में चल रही है. उन्होंने इसे भ्रामक बताया. लालू प्रसाद ने बिहार को विशेष राज्य का मुद्दा बनाने के मुद्दे पर भाजपा और जदयू के बीच चल रहे तकरार की निंदा की और बीजेपी पर गुमराह करने का आरोप लगाया.

आरजेडी सुप्रीमो ने जीतन राम मांझी के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि बिहार में हम सबके गुरू हैं. वहीं यूपी चुनाव में उन्होंने भाजपा के सफाया होने का भी दावा किया.बता दें कि लालू यादव की तबीयत नासाज है और चिकित्सकों की निगरानी में वो दिल्ली में ही अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के सरकारी आवास पर रहते हैं.