गोविंद नगर विधानसभा : भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी जनसंपर्क कर मतदाताओं से मांगे वोट, मिला विजयी होने का आशीर्वाद

Politics उत्तर प्रदेश कानपुर

कानपुर/चुनाव डेस्क। गोविंद नगर विधानसभा के विधायक भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी ने आज गुरुवार को डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर मतदाताओं से वोट देने की अपील की। उन्होंने जनसंपर्क का शुभारंभ डबल पुलिया पेट्रोल पम्प के पास से किया।

इसके बाद जयप्रकाश नगर, प्रतिष्ठा गेस्ट हाउस, रामजी राना का भेट, माधव हाउसिंग सोसाइटी, नीरज अवस्थी जी, संतोष जी की गलियों से सिटी मॉडल होते हुये, काली माता मन्दिर से पुनीत द्विवेदी, हदय नारायण रामजी से नरवा बाबा की बस्ती से, धर्मपाल, सुनील, अर्जुन साउण्ड, अवधजी, कुंजबिहारी, बर्तन वाली गलियों से होते हुये, गणेश मन्दिर, मदर ब्रेड फैक्ट्री से गुडडू सिंह की गली से रामलला मन्दिर के दर्शन से आकाश प्रताप सिंह चन्देल के कार्यालय पर पहुंचकर समापन किया।

इस दौरान सुरेंद्र मैथानी जिस-जिस मोहल्ले में गए वहां क्षेत्रीय लोगों ने उन्हें तिलक लगाकर फूल-मालाओं से लाद दिया।मैथानी ने बताया कि जनसंपर्क के दौरान वृद्ध महिलाएं अपना आशीर्वाद प्रदान कर रही हैं। साथ ही उन्हें पूर्ण बहुमत से जिताने का प्रयास भी कर रही हैं।

महिलाएं उत्साहित होकर नाच-गा रही हैं और अपना पूर्ण समर्थन भी दे रही हैं। कई स्थानों पर महिलाओं ने मिठाई खिलाकर एवं टीका लगाकर अपना आशीर्वाद दिया। विधायक ने बताया कि जनता आगे आगे चलकर अपने प्रत्याशी के लिए लोगों से वोट मांगने की अपील भी कर रही है।

इस बार का चुनाव जनता ने अपने हाथों में ले रखा है। जनता ने पूर्ण निश्चय कर लिया है कि अबकी बार पूर्ण बहुमत से सरकार बनानी है और अपने प्रत्याशी को भारी से भारी मतों से विजयी बनाकर विधानसभा पहुंचाना है। जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी के साथ मुख्य रूप से सुमित सरोज, आयुष शुक्ला, धर्मपाल, जीतू, पुनीत द्विवेदी, नीरज अवस्थी, संतोष, सुनील, अर्जुन, गुड्डू सिंह एवं आकाश चंदेल आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें…