युवाओं के रोजगारोन्मुखी सोच से ही पूरा होगा समृद्ध भारत का सपना: कर्नल अजय

बिहार

नवादा।(पंकज कुमार सिन्हा)। भारतीय सेना के अधिकारी कर्नल अजय कृष्णा ने कहा है कि युवाओं के रोजगारोन्मुखी सोच से ही समृद्ध भारत का सपना पूरा होगा। वे गुरुवार को नवादा समाहरणालय के निकट अवस्थित कृष्णा पैलेस में क्यू एस आर ऑफ प्रभुजी शॉप के उद्घाटन के बाद युवाओं को संबोधित कर रहे थे।

हल्दीराम का यह क्यू शॉप में नमकीन व मिठाइयों के बेहतर क्वालिटी के साथ ही युवाओं के लिए रोजगार के बेहतर अवसर भी हैं। उन्होंने कहा कि देश के युवा केवल सरकारी नौकरी के लिए परेशान रहते हैं। लेकिन जब वह स्वयं ही बेहतर व्यवसायी बन जाएंगे, तो वह दूसरों को भी नौकरी दे सकते हैं । जब हमारे देश के युवा इस सोच से आगे बढ़ेंगे ,तो निश्चित तौर पर समृद्ध भारत का निर्माण होगा ।

उन्होंने कहा कि खुद का व्यवसाय स्वतंत्रता के साथ जीवन में आत्मनिर्भरता भी देती है । जो भी युवा इस सोच को अपनाएंगे निश्चित तौर पर वह स्वयं बेहतर बनने के साथ ही समाज के अन्य युवाओं को भी रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि नवादा वासियों के लिए यह क्यू शॉप निश्चित तौर पर एक उपादान है । जहां उन्हें सदा बेहतर सामान मिलेंगे । इस अवसर पर अच्छी संख्या में युवा उपस्थित थे ।ब्यवस्था का संचालन कर्नल कृष्णा कर रहे है, जो इस व्यवसाय के प्रोपराइटर भी हैं।

यह भी पढ़े..