स्टेट डेस्क/लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कासगंज में आयोजित चुनावी सभा में सपा-बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो अपने परिवार से बाहर देख नहीं सकते वो यूपी का विकास कैसे करेंगे। ये परिवारवादी महलों में रहने वाले जमीनी हकीकत नहीं जानते।
उन्होंने कहा कि आपके पास ऐसा सीएम है जिस पर कोई आरोप नहीं है। गरीबों की रोजी रोटी की चिंता मोदी करता है। मैं यूपी के लोगों को सावधान करता हूं। ये परिवारवादी लोग इस समय बौखला गए हैं। अगर ये आएंगे यो सबसे पहले जनहित की योजनाओं पर ताला लगाएंगे।
उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने की सोच वाले अफवाहवादी कोशिश कर रहे थे कि कोरोना का मुफ्त टीका गरीबों को ना लगे। हमने उनके इरादों को सफल नहीं होने दिया। अस्पतालों के नाम पर पहले की सरकारों ने घोटाले किए। इनको लगता था कि कोरोनाकाल में यूपी में भुखमरी आ जाएगी, लेकिन मोदी-योगी ने राशन माफियाओं को किनारे लगा दिया। हमने जीवन बचाने के लिए मेहनत की और गरीब के घर का चूल्हा जलता रहे इसके लिए भी कोशिश की। आज माताएं बहनें मोदी योगी को आशीर्वाद दे रही हैं। डबल इंजन की सरकार ने एक देश एक राशन कार्ड की व्यवस्था की है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कासगंज आकर मुझे बाबू जी की याद आ रही है। कल्याण सिंह जी की उंगली पकड़कर चलने का सौभाग्य मिला। बाबू जी की प्रेरणा से बीजेपी ने दलितों, पिछड़ों की सेवा में जुटी है। कल लोगों ने भारी संख्या में यूपी को सुरक्षित रखने के लिए कमल को वोट दिया है। विशेष रूप से हमारी बहन बेटियों ने जमकर मतदान किया है। पहले चरण में बीजेपी का परचम लहरा रहा है। कल दोपहर के बाद से कुछ नेताओं का चेहरा लटका हुआ है।
अयोध्या में भारत रत्न लता मंगेशकर के नाम पर होगा एक प्रमुख चौराहे का नाम : सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लता मंगेशकर जी का हाल ही में निधन हुआ, भारत सरकार ने दो दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया था। अयोध्या में भी श्रीराम जन्मभूमि की ओर जाने वाले एक प्रमुख चौराहे का नाम भारत रत्न लता मंगेशकर के नाम पर हो ये हमारा संकल्प है।
योगी ने कहा कि पहले बिजली-सड़क का पैसा इत्र वाले मित्र के यहां चला जाता था। इसीलिए इत्र वाले मित्र को भी हमारे बुलडोजर ने ढूंढ निकाला। अब बुलडोजर चलता है तो अच्छा लगता है, न? प्रथम चरण में डबल इंजन की सरकार के समर्थन में प्रदेश के 58 सीटों पर जिस उत्साह के साथ मतदान हुआ है, लोगों ने बीजेपी को अपना समर्थन दिया है, वो अभिभूत करने वाला है।
यह भी पढ़ें…
उन्होंने कहा कि विकास में, यूपी में सुरक्षा के माहौल बीजेपी ने बेहतर काम किए हैं। एटा, कासगंज, बदायूं, हाथरस में 2017 से पहले हत्याएं होती थी, अपहरण होते थे। लेकिन, अब अपराधी जेलों में हैं। सोरो को तीर्थस्थल का विकास, मथुरा वृंदावन गोकुल नंदगांव बरसाना, अयोध्या का विकास डबल इंजन सरकार ने किया है। राम मंदिर का काम तेजी से हो रहा है। काशी विश्वनाथ के रूप में दुनिया को भव्यधाम देने का काम प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हुआ है।