पूर्वी चम्पारण के दो खिलाड़ियों का रणजी ट्रॉफी में चयन, खिलाड़ियों में उत्साह

क्रिकेट पूर्वी चंपारण बिहार मोतिहारी स्पोर्ट्स

मोतिहारी/राजन दत्त द्विवेदी। बीसीसीआई के द्वारा आयोजित आगामी रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में पूर्वी चम्पारण के दो खिलाड़ियों का चयन हुआ है। यह जानकारी ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ज्ञानेश्वर गौतम ने दी। बताया कि पूर्वी चम्पारण के स्टार क्रिकेटर सकीबुल गनी और विजय वत्स का चयन बिहार रणजी टीम में हुआ हैं। इस जिले से पहली बार किसी खिलाड़ी ने बिहार रणजी टीम में प्रवेश पाया है।

बिहार रणजी टीम में जिला से पहली बार खिलाड़ियों के चयन होने पर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि जिला में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कोई कमी नही हैं। यह गौरव का क्षण है। कहा कि अब आनेवाले दिनों में अन्य प्रतिभाएं भी सफलता की ओर अग्रसर होंगी। डीएम ने चयनित दोनों खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दी है। कहा कि जिले के खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों में जबरदस्त उत्साह का माहौल है।

बता दें कि चयनित दोनों खिलाड़ी सकीबुल गनी व विजय वत्स ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन से संबद्ध यंग एलेवन क्रिकेट क्लब और जूलियन क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी हैं। अगरवा (मोतिहारी) निवासी मो. मन्नान गनी के पुत्र सकीबुल गनी (22वर्ष) एक शानदार हरफनमौला खिलाड़ी हैं, जिसने विगत दो-तीन सत्र से लगातार बीसीसीआई के आयोजित विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में बिहार अंडर-23, मुस्ताक अली(20-20) और विजय हजारे(50-50) ट्रॉफी में अपना दमखम दिखाया है।

सकीबुल गनी ने बिहार अंडर-23 के लिए 306,281 और 147 रन की जबरदस्त पारी खेली है। वही विजय हजारे में खेलते हुए बिहार के लिए 113 और 94 रन तथा मुश्ताक अली में भी एक पचास रन की पारी खेली है। साथ ही कई अवसर पर अपनी गेंदबाजी का भी दमखम दिखाया है। विजय वत्स बॉस कंपनी के द्वारा स्पोंसर्ड खिलाड़ी हैं। जिसने पूर्व में बीसीसीआई के द्वारा आयोजित प्रतिस्पर्धा में झारखंड अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी (2013-14), झारखंड अंडर-23 सी के नायडु ट्रॉफी (2016-17) में अपना दमखम दिखाया।

इधर, ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजु कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार ठाकुर, सचिव ज्ञानेश्वर गौतम, कोषाध्यक्ष मनोज कनौजिया, चीफ मैनेजर प्रकाश कुमार कन्हैया, मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन, टूर्नामेंट कमेटी संयोजक सुरेंद्र पांडेय, राशिद जमाल खान, मन्नान गनी, क्लब प्रभारी गोपालजी मिश्रा, अनुशासन समिति संयोजक शैलेंद्र मिश्र बाबा, मुख्य चयनकर्ता संजय कुमार टुन्ना, प्रकाश रंजन, हरप्रीत सिंह सालूजा, जीके स्पोर्ट्स के सीएमडी गुलाब खान, जिले के प्रसिद्ध चिकित्सक सह पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी डॉ. आशुतोष शरण सहित जिले के वरिष्ठ खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों ने चयनित दोनों खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

यह भी पढ़ें…