सासाराम/अरविंद कुमार सिंह। थाना क्षेत्र के सत्तर विगहवा के पास सड़क जाम कर बाल कटा। शविवर की सुबह लगभग 9 बजे से ग्रामीण आरा सासाराम पथ पर सड़क पर उतर गए और दोपहर तक जारी है। नोखा पुलिस पर कार्रवाई करने की मांग और अपहृत छात्रा के बरामदगी की मांग कर रहे है। परिजनों का कहना है कि नोखा में बीए पार्ट वन की ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने के लिए छात्रा अपनी बहन के साथ नोखा गई थी।
लेकिन थाना क्षेत्र के नासरीगंज मोड़ कॉलेज के पास एक लग्जरी गाड़ी ने कॉलेज छात्रा की जबरन गाड़ी से अपहरण कर लिया और छोटी बहन को भी छोड़ दिया। इसकी सूचना नोखा थाने में देने के बाद छात्रा की अपहरण करने की आवेदन दी गई। लेकिन शुक्रवार की शाम को परिजनों को थाने आवेदन में सुधार करने के लिए बुलाया गया और आवेदन को जबरन बदलवा दिया गया। इसमें आवेदन में अपहरण न लिखने की बात लिखने को पुलिस ने लिखवाई गई।
इसका आरोप लगाते हुए सत्तर बीघा गांव के पास ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। घटनास्थल पर जिला पुलिस कप्तान और डीएम को बुलाने की मांग पर ग्रामीण रहे है। दोपहर तक ग्रामीण सड़क पर ही बैठे हुए हैं। नोखा पुलिस द्वारा स्टेट हाइवे से ग्रामीणों को हटाने का असफल प्रयास किया। ग्रामीण का आरोप है कि थाना द्वारा आवेदन गलत तरीके से लिखवाया गया।
घटना स्थल पर डीएसपी संतोष कुमार राय एव एसडीओ मनोज कुमार पहुच कर ग्रामीणों से बात कर 24 घण्टे में अपहृत छात्रा की बरामदगी का आश्वाशन दिया। वही अपहरण की आवेदन को बदलने की बात पर कहा कि इसकी जानकारी पहले आप लोग मुझसे कहते। इसकी जांच करा कर दोषी अधिकारियों पर करवाई का आश्वाशन दिया। उसके बाद लगभग छह घण्टे बाद सड़क जाम को समाप्त किया गया।
यह भी पढ़ें…