यूपी चुनाव 2022 : अखिलेश यादव ने किया दावा- सरकार बनी तो बदलेगी पुलिस की सूरत

उत्तर प्रदेश ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क/बीपी टीम : आज अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव 2022 में तीसरे चरण के मतदान वाले जिलों में चुनावी सभाएं करेंगे। इससे पहले अखिलेश ने ट्वीट कर पुलिस को लेकर बड़ा दावा किया है।

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री तथा सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज हाथरस, कासगंज, एटा तथा फिरोजाबाद जिले का दौरा करेंगे। इन चारों जिलों में चुनावी सभा का कार्यक्रम है साथ ही वह कई जगह पर जनसंपर्क भी कर सकते हैं। हाथरस के सिकंदराराऊ में अखिलेश यादव सभा करेंगे फिर उनका कासगंज तथा एटा का दौरा है। कासगंज में वह सहावर में चुनावी रैली करेंगे। एटा के रामलीला मैदान, सैनिक पड़ाव में सभा करेंगे।

दोनों जगह पर अखिलेश अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में सभाएं करेंगे। कासगंज में एक बजे से और एटा में दो बजे से कार्यक्रम है। सपा के मुखिया अखिलेश का फिर फिरोजाबाद के सिरसागंज में चुनावी सभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है। यहां के गुड़ मंडी मैदान मे अखिलेश यादव की जनसभा होगी। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सपा गठबंधन की पुलिस रिफार्म को लेकर अपनी सरकार की योजना की जानकारी की। उन्होंने कहा कि सपा गठबंधन की सरकार बनने के बाद पुलिस कल्याण की सूरत बदली जाएगी। पुरानी पेंशन बहाली करने के साथ ही मोटरसाइकिल व मोबाइल रिचार्ज का भत्ता भी देंगे। साथ ही सप्ताह में एक दिन अवकाश भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के कार्यकाल में वर्दी तथा पौष्टिक आहार भत्ता भी बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही साथ सभी पुलिसकर्मियों के मकान किराया भत्ते की समीक्षा भी की जाएगी। समाजवादी पार्टी के मुखिया ने कहा कि सभी खाली पड़े पदों पर प्रमोशन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अनुकंपा पर गृह जनपद के नजदीकी मंडल में नियुक्ति को भी हमारी सरकार में वरीयता दी जाएगी।