स्वयंसेवी संगठनों ने जिला प्रशासन के सहयोग से विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित किया मतदाता कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश

कानपुर : जनपद कानपुर नगर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम लगातार विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों जिला प्रशासन के सहयोग से प्रतिदिन किया जा रहा है जिस के क्रम में आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मतदाता कार्यक्रम आयोजित किए गए । मतदाता जागरूकत अंतर l मतदाता जागरूकता (स्वीप) प्रभारी, अपर जिलाधिकारी (भू0आ0) सत्येंद्र कुमार सिंह एवं छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ सुधांशु राय ने मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारंभ करते हुए कारगिल पार्क में उपस्थित लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया l

अपर जिलाधिकारी इस अवसर पर सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा आपके एक – एक मत का अत्यंत महत्व है , उन्होंने शत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया एवं स्वयं के मतदान के अलावा पास पड़ोस के लोगों को भी मतदान करने हेतु जागरूक करने को कहा उन्होंने कहा कि 20 फरवरी को आपको स्वयं मतदान करना है और अपने पड़ोसी रिश्तेदार को भी मतदान करने के लिए जागरूक करना है l

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के डॉ सुधांशु राय ने मतदान के महत्व को बताते हुए कहा कि आपके मतदान के फल स्वरुप ही आपके विचारों एवं दृष्टिकोण के अनुसार सरकार बनती है l उन्होंने कहा मतदान दिवस को उत्सव के रूप में मनाएं l साहवेस संस्था के धर्मेंद्र सिंह ने मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर रथ पूरे शहर में चलवा कर विभिन्न स्थानों पर उपस्थित व्यक्तियों को मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया l

टीम थिंक के युवा कलाकारों ने नमन दीक्षित की अगुवाई में मोती झील में मतदान जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया और मोतीझील में घूमने आए आगंतुकों का ध्यान आकृष्ट करते हुए उन्हें मतदान के महत्व को बताया l बड़ी संख्या में वहां पर उपस्थित व्यक्तियों को आगामी 20 फरवरी को होने वाले मतदान हेतु मतदाता शपथ भी दिलाई गई l

इस अवसर पर विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों में मुस्कुराए कानपुर के अनुराधा सिंह आदित्य पोद्दार पूनम बाजपेई आकांक्षा सिंगर विनीता अग्रवाल आशुतोष बाजपेई संध्या सिंह सुनील मंगल विपिन पथिक मीनाक्षी गुप्ता इला बाजपेई इत्यादि ने वहां पर उपस्थित एक – एक व्यक्तियों को मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया और हस्ताक्षर अभियान में उनकी भागीदारी कराई l