नरकटियागंज/बीपी प्रतिनिधि। पश्चिम चंपारण जिला के नरकटियागंज अनुमंडलीय शहर की हृदय स्थली देवी स्थान मंदिर में विश्व हिंदू परिषद के अगुवाई में बैठक संपन्न हुई। बैठक में देवी स्थान मंदिर की स्वच्छता के साथ अगल-बगल के लोगों द्वारा मंदिर परिसर की भूमि के अनावश्यक उपयोग पर चिंता व्यक्त की गई।
मंदिर संचालन के लिए नई समिति बनाई गई। जिसके अध्यक्ष सागर राज बनाए गए हैं। उन्होंने मीडिया को बताया कि वह किसी की निजी भूमि को नहीं लेंगे और ना मंदिर की भूमि किसी को देंगे। संरक्षक अवध किशोर सिन्हा ने कहा कि मंदिर के पूरब की जमीन पर पूर्व की भाँति लोग रहें।
मंदिर की सुरक्षा व संचालन की जिम्मेदारी युवा कंधों को सौंपी गई है। विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष सुनील गोयल, विहिप के बबलू कुमार ने कहा कि मंदिर सनातन संपदा व धरोहर है। इसकी सुरक्षा व संरक्षण के लिए विहिप कटिबद्ध है। विहिप देवी स्थान मंदिर की नई समिति को पूरा सहयोग करेगा।
यह भी पढ़ें…