मोतिहारी/राजन दत्त द्विवेदी। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक एवं एसपी डॉ. कुमार आशीष ने मोतिहारी चरखा पार्क स्थित गांधी जी की मूर्ति तोड़ने की सूचना को गंभीरता से लिया है। इसके लिए जांच टीम गठित कर असमाजिक तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई का निर्देश देते हुए चरखा पार्क का जायजा भी लिया। साथ ही डीएम ने नगर आयुक्त को सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बता दें कि कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी कार्यक्रम के अंतर्गत पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड द्वारा चरखा पार्क विस्तारीकरण निर्माण कार्य हो रहा है। जिसमें नवनिर्मित महात्मा गांधी जी के मूर्ति को असामाजिक तत्वों के द्वारा तोड़ने की सूचना मिलने के उपरांत जिला प्रशासन की पूरी टीम जांच के लिए स्थल पर आज पहुंची। डीएम ने संबंधित एजेंसी को निर्देश दिया कि महात्मा गांधी जी की प्रतिमा को पुनः स्थापित करें। कहा कि गांधीजी द्वारा शांति का संदेश एवं अहिंसा का संदेश दिया गया है।
उनके संदेशों को हमें अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें। नगर निगम के नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि चरखा पार्क की समुचित सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे, रात्रि सुरक्षा गार्ड, लाइटिंग की व्यवस्था आदि सुनिश्चित करें। मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी सौरभ सुमन यादव , सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरूण गुप्ता के साथ-साथ स्थानीय गणमान्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें…