कानपुर देहात/बीपी प्रतिनिधि। अकबरपुर में आयोजित जनसभा में प्रधानंमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर की गंगा इस पार से भोगनीपुर से निकली यमुना पार जालौन जिले तक एक बड़ी राजनीतिक लकीर खींच दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर देहात में जन्मे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का जिक्र कर लोगों से मानसिक तौर पर जुड़ने का काम किया।
उन्होंने कहा कि इस जिले ने अपने सपूत को देश के सर्वोच्च पद पर भेजा। जब भी राष्ट्रपति से मिलने का मौका मिलता है तो उनके दिल में आप लोगों के प्रति प्यार देखने को मिलता है। इस बात पर कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर अभिनंदन किया। वहीं झांसी में बन रहे डिफेंस काॅरिडोर का जिक्र कर बुदेलखंड सहित जलौन जिले के लोगों से जुड़ने का काम किया। दरअसल, जालौज जिले के लोग कार्यक्रम से वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे। प्रधानमंत्री इन सब बातों का जिक्र कर बड़ी राजनैैतिक लकीर खींच गए।
सोमवार को अकबरपुर में हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का असर जिले की चार विधानसभा सहित कानपुर नगर, औरैया, इटावा सहित जलौन में भी देखने को मिला। लोग बताते हैं कि काफी संख्या में लोग शांत थे। प्रधानमंत्री के आने के बाद उनके प्रभावशाली भाषण ने लोगों का मन मोह लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने बिना नाम लिए पिछली सरकार पर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में बमबाजी हुआ करती थी। अब समूचे प्रदेश में कावड़ यात्रा के दौरान हर-हर बम-बम की नारेबाजी होती है। जनसभा को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि दिसंबर में मेट्रो का शुभारंभ करने का अवसर प्राप्त हुआ। इस दौरान हजारों की संख्या में जनता का आशीर्वाद मिला। यहां कानपुर देहात में लाखों लोगों के प्यार में मुझे प्रेरित कर दिया। उन्होंने जिले की जनता के लिए खुद को खपाने की बात कही। इस पर लोगों ने खूब तालियां बजाईं।
यह भी पढ़ें…