बेगूसराय : बाल नाट्य कार्यशाला का हुआ शुभारंभ

बेगूसराय

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली व द फैक्ट आर्ट एंड कल्चरल सोसाइटी बेगूसराय द्वारा आयोजित बाल नाट्य कार्यशाला का शुभारंभ

बेगूसराय/विनोद कर्ण : आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता के अकीर्तित नायक पर आधारित राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली व द फैक्ट आर्ट एंड कल्चरल सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में 30 दिवसीय प्रस्तुतिपरक बाल नाट्य कार्यशाला का फैक्ट स्पेस बेगूसराय में सोमवार की शाम में शुभारंभ हुआ। 30 दिनों तक चलने वाले इस कार्यशाला का शुभ उद्धघाटन विधायक राजकुमार सिंह, शिक्षाविद सह आर्यभट्ट के निदेशक प्रो. अशोक कुमार सिंह अमर, पूर्व महापौर संजय कुमार व पूर्व विधानपार्षद भूमिपाल राय, डा. कमलेश कुमार व फैक्ट के अध्यक्ष विश्वरमण कुमार सिंह (राजू भैया) द्वारा संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

इस कार्यशाला में स्वंतत्रता सेनानी राजकुमार शुक्ल पर एक नाट्य प्रस्तुति तैयार की जाएगी। राजकुमार शुक्ल बिहार के विभूतियों में एक ऐसी हस्ती हो गये जिनका आह्वान गांधी जी को चंपारण खींच लाया। शुक्ल जी साधारण किसान थे, मगर असाधारण संकल्प का निर्वाह तन, मन, धन से किया करते रहे। बच्चे नाट्य कार्यशाला में राजकुमार शुक्ल की जीवन संघर्ष व आज़ादी की लड़ाई में उनकी भूमिका पर नाटक तैयार कर अपने गुमनाम नायक को दर्शकों के बीच लाने का काम करेंगे। 8 से 15 साल के बच्चें व बच्चिया करीब 25 से ज्यादा संख्या में भागीदारी कर रही है जो बेगूसराय के शहरी क्षेत्र व दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रो से है।

कार्यशाला व नाट्य निर्देशक चर्चित रंगकर्मी प्रवीण कुमार गूँजन है और प्रशिक्षण देने के लिए राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय की स्नातक शिल्पा भारती रहेंगी, कार्यशाला संयोजक चन्दन कुमार वत्स हैं। यह कार्यशाला भविष्य के रंगमंच व बच्चों को सम्पूर्ण व्यक्तित्व में विकास महत्वपूर्ण कदम होगा। ये बड़े गर्व की बात है कि पूरे देश में 25 शहरों में ये कार्यशाला संचालित हो रही है उसमें एक बेगूसराय भी है। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली का यह सहयोग बेगूसराय के रंगमंच के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

यह भी पढ़े…