गाजियाबाद : अब घर बैठे बनवा सकेंगे ड्राइविंग लाइसेंस

Local news उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद/बीपी प्रतिनिधि। जिले में घर बैठे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना अब और आसान हो गया है। लोगों को लर्निंग लाइसेंस के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। परिवहन कार्यालय ने लोगों की सुविधाओं को ध्‍यान में रखते हुए रोजाना दिए जाने वाले फेसलेस के तहत अप्‍वाइंटमेंट की संख्‍या तीन गुना कर दी है। पहले जहां फेसलेस के तहत 58 अप्वाइंटमेंट रोजाना जारी हो रहे थे, अब इसे बढ़ाकर 175 कर दिया गया है।

गाजियाबाद परिवहन कार्यालय के एआरटीओ प्रशासन विश्‍वजीत प्रताप सिंह ने बताया कि लर्निंग ड्राइविग लाइसेंस के लिए रोजाना 350 अप्वाइंटमेंट किए जा रहे हैं। इस वर्ष सात जनवरी से घर बैठे ऑनलाइन लर्निंग डीएल बनवाने की व्यवस्था वैकल्पिक रूप से शुरू करते हुए 58 अप्वाइंटमेंट दिए जा रहे थे। शुरुआत में कम लोग इसके तहत आवेदन करते थे लेकिन अब घर बैठे ऑनलाइन लर्निंग डीएल बनवाने के लिए आवेदन की संख्या बढ़ी है। लोगों के बढ़ते रुझान को ध्‍यान में रखते हुए परिवहन विभाग ने इसका कोटा भी बढ़ा दिया है।

एआरटीओ ने बताया कि शासन के निर्देश पर परिवहन कार्यालय में लर्निंग लाइसेंस के लिए फेसलेस काउंटर बनाया गया है। लर्निंग लाइसेंस के आवेदकों को सारथी पोर्टल पर आवेदन करने के लिए फेसलेस और संभागीय परिवहन कार्यालय गाजियाबाद दो विकल्प मिल रहे हैं। फेसलेस व्यवस्था में आवेदक को अपने आधार कार्ड से लिंक करके आवेदन करना होता है। ऑनलाइन आधार कार्ड प्रमाणित होने के बाद आवेदक को अपनी जन्म तिथि, हस्ताक्षर अपलोड करना होता है।

आवेदक के लिए यह करना जरूरी,आवेदक को यह सुनिश्चित करना होता है कि जो दस्तावेज सारथी पोर्टल पर अपलोड किए हैं, वह उनके द्वारा सत्यापित हैं। आवेदक द्वारा आवेदन को पूरा करने के बाद कार्यालय में बनाए गए फेसलेस काउंटर से आवेदन नंबर प्राप्त होता है, जिसकी स्क्रूटनी कार्यालय द्वारा की जाती है। स्क्रूटनी होने के बाद आवेदक के कंप्यूटर स्क्रीन पर लर्निंग डीएल के लिए 15 प्रश्‍न आते हैं, इनमें से 60 फीसदी यानी नौ प्रश्‍नों के उत्‍तर सही होने पर लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस स्‍वत: ही जनरेट हो जाता है।

यह भी पढ़ें…