शिवहर : अशोगी में बरात के पूजन के दौरान हर्ष फायरिंग करने वाले एक अभियुक्त देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार

Local news बिहार शिवहर

शिवहर/रविशंकर सिंह। शिवहर पुलिस ने देसी पिस्तौल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। वही आज 7 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है।जबकि 25 लीटर देसी एवं 21 लीटर विदेशी शराब की भी बरामदगी की गई है। पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय ने पत्र जारी कर बताया है कि 15 फरवरी को प्राप्त सूचना के आलोक में पुरनहिया थाना अंतर्गत हरिशंकर चौधरी पिता स्वर्गीय रघुनाथ चौधरी, साकिन अशोगी घनी छपरा के घर निशानदेही पर छापेमारी किया गया।

छापेमारी के दौरान हरिशंकर चौधरी के पास से एक देशी पिस्तौल को बरामद किया गया है। इस बाबत पुरनहिया थाना में कांड दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।गौरतलब हो कि 27 जनवरी 2022 को थाना अंतर्गत अशोगी गांव में बारात जाने के क्रम में हर्ष फायरिंग करने वाला कांड के अभियुक्त गोविंदा कुमार पिता जोगेंद्र चौधरी साकिन अशोगी ने माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है। जो वर्तमान में न्यायिक हिरासत में है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि जिस आग्नेयास्त्र से हर्ष फायरिंग किया गया था उसने पुलिस रिमांड के दौरान बताया कि वह आग्नेयास्त्र हरिशंकर चौधरी के पास है।इसी सूचना पर हथियार को बरामद किया गया है। इसके अतिरिक्त चलाए गए विशेष अभियान के दौरान 117 बोतल शराब को विभिन्न थाना के द्वारा बरामद किया गया है तथा कुल 7 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें…