मोतिहारी/राजन दत्त द्विवेदी। बिहार के गन्ना उद्योग एवं विधि विभाग मंत्री प्रमोद कुमार एवं जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने डॉ राधाकृष्णन भवन में गन्ना उद्योग विभाग, बिहार राज्य चीनी निगम लिमिटेड , इकाई सुगौली के कर्मियों का एग्जिट सेटेलमेंट प्लान 2008 के तहत 31 लाभुकों के बीच लगभग 20 लाख 26 हजार बकाया राशि का भुगतान प्रमाण पत्र संयुक्त रूप से वितरण किया।
बकाया राशि प्राप्त कर्ता करने वालों में राजेश्वर साहनी, अमित कुमार, शेख मुस्तफा, नूरैशा खातून, प्रभावती देवी, झलिया देवी, झगरू महतो, गांधी महतो, शंभू महतो, बैजनाथ राम, नईम मियां आदि शामिल हैं। बता दें कि बिहार राज्य चीनी विकास लिमिटेड इकाई सुगौली के कर्मियों का वेतनादि लंबित था। जिसे एग्जिट सेटेलमेंट प्लान 2008 के तहत कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी के विशेष पहल पर भुगतान की कार्रवाई की जा सकी।
शेष कर्मियों के लंबित भुगतान की कार्रवाई भी शीघ्र करने का उन्होंने आश्वासन दिया। मंत्री ने कहा कि संत रविदास जयंती के शुभ अवसर पर समाज के अंतिम व्यक्तियों के डूबे हुए पैसा जिलाधिकारी की तत्परता के कारण भुगतान किया जा सका है। मोतिहारी चीनी मिल के मजदूर एवं किसानों का बकाया भुगतान के लिए संबंधित पदाधिकारी को डीएम ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। मौके पर अपर समाहर्ता आपदा अनिल कुमार, जिला ईख पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी के साथ-साथ संबंधित लाभुक उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें…