कुशीनगर में मौत का तांडव : कुएं में गिरने से 10 बच्चियों समेत 13 महिलाओं की दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश लखनऊ

-वैवाहिक रस्म के लिए गई थीं महिलाएं
-प्रत्येक मृतक के परिवार को चार लाख

(स्टेटडेस्क , लखनऊ )। कुशीनगर में बुधवार की शाम मौत के तांडव से शादी की खुशियां मातम में बदल गईं । जिले के नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया में मटकोड करके वापस लौट रही महिलाओं के कुएं में गिरने से 13 किशोरियों और बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई । सरकार ने प्रत्येक मृतक के परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से चार -चार लाख देने की घोषणा की है।

यहाँ प्राप्त सूचना के मुताबिक नौरंगिया के स्कूल टोला निवासी परमेश्वर कुशवाहा के पुत्र की आज बृहस्पतिवार को शादी होनी थी । वैवाहिक रस्म के क्रम में महिलाएं बुधवार को हल्दी की रस्म अदायगी के दौरान गांव में बाहर मटकोर करने गई थीं और उनके साथ बच्चे भी गए थे। लौटते समय रात हो गयी। रास्ते में भीड़ अधिक थी।

महिलाएं और किशोरियां नाचते गाते हुए लौट रही थीं। गांव में आने का रास्ता संकरा है और किनारे गहरा कुआं है। इस पर बीस साल पहले स्लैब पड़ी थी। जगह न मिलने से कुछ बच्चे व महिलाएं कुएं पर चढ़ गए। अचानक स्लैब टूट गया और लोग कुएं में गिर पड़े। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से कुएं में पंप लगवाया।

पानी निकालने के साथ गिरे लोगों को निकालने का सिलसिला शुरू हुआ। O हादसे की खबर गांव के लोगों को हुई। भीड़ जुटी और लोगों को निकालने के प्रयास में जुट गयी। अंधेरा था, इसलिए यह लगा था कि कम लोग गिरे होंगे। ग्रामीणों ने बताया कि लंबी सीढ़ी लगाकर गिरे लोगों को निकालने का प्रयास शुरू हुआ।

टार्च से रोशनी की गई तो पता चला कि कई लोग गिरे हैं लेकिन कुएं में 23 लोग गिरे थे। सभी को निकट के अस्पताल भेजा गया। इनमें से 13 की मौत हो गई । अस्पताल में भीड़ इतनी अधिक जुट गयी थी कि पहचान हुए बगैर सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजना पड़ा।

मृतकों की सूची

1-परी पुत्री अजय चौरसिया उम्र डेढ़ वर्ष निवासी निबुवा नौरंगिया थाना निबुवा नौरंगिया ,2-मीरा पुत्री सुग्रीव विश्वकर्मा 22 वर्ष , 3-सुंदरी पुत्री प्रमोद कुशवाहा 09 वर्ष , 4 – राधिका पुत्री महेश कुशवाहा 20 वर्ष , 5-मन्नू पुत्री श्रवण विश्वकर्मा 12 वर्ष ,6-पूजा यादव पुत्री बलवंत यादव 20 वर्ष पता
7-शशिकला चौरसिया पुत्री मदन 16 वर्ष ,8-ज्योति चौरसिया पुत्री राम बड़ाई 15 वर्ष , 9-पूजा चौरसिया पुत्र राम बड़ाई 17 वर्ष ,10-ममता पत्नी रमेश चौरसिया 35 वर्ष ,11-शकुंतला पत्नी भोला ,12-बृंदा पुत्री मंगरू 20 वर्ष और 13-आरती पुत्री इंद्रजीत चौरसिया 07 वर्ष