चंपारण : मैट्रिक परीक्षा के गणित का प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल की बात कहीं भ्रामक तो नहीं

Local news बिहार मोतिहारी

मोतिहारी/राजन दत्त द्विवेदी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गई है। आज परीक्षा के पहले दिन पहली पाली में गणित की परीक्षा हो रही है। इसी बीच मैथमेटिक्स (गणित) का पेपर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने का दावा किया जा रहा है। जिसकी सत्यता की जांच परीक्षा समाप्त होने के बाद हीं होगी।

हालांकि, डीएम ने वायरल प्रश्नपत्र की सत्यता की जांच कराये जाने की बात कही है। बता दें कि मैट्रिक परीक्षा शुरू होने के कुछ देर पहले ही व्हाट्सएप ग्रुप समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मैथमेटिक्स का पेपर वायरल होने का दावा किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, जिला में वायरल प्रश्नपत्र परीक्षा शुरू होने के पहले ही अधिकांश परीक्षार्थी और अभिभावकों के मोबाइल तक पहुंच चुका था।

प्रश्नपत्र “जे” सिरीज का बताया जा रहा है। जिसकी जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। वायरल हो रहा पेपर आज के मैथमेटिक्स परीक्षा का है या नहीं, इसका परीक्षा होने तक कोई प्रमाण नहीं मिल सका है। हालांकि, वायरल हो रहा प्रश्न परीक्षा में आये है या नहीं या सिर्फ भ्रम फैलाने की साजिश हो रहा है। इसकी पुष्टि परीक्षा खत्म होने के बाद कर ली जाएगी।

वायरल हुए गणित के प्रश्नपत्र के बारे में पूछे जाने पर डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने प्रश्नपत्र के सत्यता की जांच कराने की बात कही है। उन्होंने कहा कि परीक्षा नियंत्रक बनाये गए एडीएम और सदर एसडीओ को इस मामले की जांच के लिए कहा गया है। जांच में दोषी पाये जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण मैट्रिक परीक्षा संपन्न कराना जिला प्रशासन की जिम्मेवारी है।

यह भी पढ़ें…