सीतामढ़ी/रविशंकर सिंह। जिले में शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त माहौल में मैट्रिक परीक्षा शुरू हो गई है। जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव और पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय स्वयं क्षेत्र भ्रमण कर परीक्षा केंद्रों का जायजा ले रहे हैं। सभी एसडीओ, एसडीपीओ सहित वरीय अधिकारी भी परीक्षा केंद्रों पर पहुँचकर जायजा ले रहे हैं।
सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी हो रही है। उड़नदस्ता दल लगातार सक्रिय है। जिला साइबर टीम एवम जनसंपर्क विभाग की सोशल मीडिया टीम सक्रिय है। सोशल मीडिया पर लगातार नजर रखी जा रही है। भ्रामक, झूठी एवम अफवाह फैलाने वाले खबरो पर कड़ी नजर है। ऐसे एक-दो ग्रुप एडमिन को चिन्हित कर अग्रेतर करवाई की जा रही है।
मालूम हो कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा संचालित मैट्रिक परीक्षा 2022 जिले के 50 परीक्षा केंद्रों पर दिनांक 17 फरवरी से दो पालियो में यथा प्रथम पाली 9:30 पूर्वाहन से 12:45 बजे अपराह्न तक तथा द्वितीय पाली 1:45 बजे अपराहन से 5:00 अपराह्न तक चलेगी। इस परीक्षा में कुल 48168 परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं। सीतामढ़ी सदर में 21, पुपरी में 20 एवं बेलसंड में 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए है, जिसमे चार आदर्श परीक्षा केंद्र भी बनाये गए है।
यह भी पढ़ें…