कानपुर/ आकांक्षा यादव : कैंट विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मो.हसन रूमी के विशाल पदयात्रा में कैंट की जनता का उमड़ा जनसैलाब लगातार जनता का मिल रहा है।
जनसंपर्क के दौरान जनता का समर्थन व प्यार मिला। यह पदयात्रा जाजमऊ, बाबूपुरवा, बेगमपुरवा, अजीतगंज, मीरपुर, रेलबाजार, एवं तमाम क्षेत्रों से होकर गुजरी। साथ मे मौजूद मुन्ना खा साहब, गुड्डू मिस्त्री,हाजी कामरान, मुजस्सिम खान,लाला प्रॉपर्टी, मो.मेराज, यासीन सानू ,अकील सानू , सरवर खान, फिरोज अंसारी, आदि लोग मौजूद रहें।
यह भी पढ़े..