-मार्च में बजट का होगा प्रकाशन,डुमरांव नगर परिषद के बजट को लेकर नागरिको के बीच कौंध रहे सवाल
बक्सर/विक्रांत। विस्तारित डुमरांव नगर परिषद प्रशासन द्वारा प्रशासन वितीय वर्ष 2022-23 के बजट का प्रकाशन करने की तैयारी में जुटा हुआ है। नगर परिषद प्रशासन द्वारा इस्तेहार प्रकाशन के माध्यम से नगर परिषद के विकासोन्मुखी एवं परिणाम बजट के प्रकाशन के बावत स्थानीय नागरिको सहित विभिन्न संस्थानोे से सुझाव का मांग किया गया था।
लेकिन बजट प्रकाशन के बावत इस्तेहार के माध्यम से मांगे गए सुझाव का कोई व्यापक असर नागरिको पर नहीं पड़ सका है। स्थानीय नागरिक बजट को लेकर अब तक उहा-पोह में पड़े हुए है। वहीं नागरिको के मनो-मष्तिक में कई तरह के सवाल खड़े हो गए है।
सामाजिक मंच,डुमरांव से जुड़े पूर्व पार्षद सह अधिवक्ता सुनिल कुमार तिवारी, ददन सिंह एवं बिनोद मास्टर ने अनुमंडलाधिकारी के नाम एक आवेदन सौंप कर कहा है कि सामाजिक मंच द्वारा नगर परिषद से पूरक बजट की प्रतिलिपी की मांग किया गया था। पर नगर परिषद द्वारा पूरक बजट की प्रति सामाजिक मंच को नहीं उपलब्ध कराया जा सका।
बगैर पूरक बजट प्रदान किए वितीय बर्ष 2022-23 के लिए पारित व प्रकाशित होने वाले बजट के वास्ते सुझाव दे पाना मुश्किल है। प्रतित होता है कि नगर परिषद प्रशासन के पास कोई कार्य योजना नही है। महज इस्तेहार प्रकाशित कर सुझाव मांगे जाने का मतलब नगर परिषद सामान्य नागरिको को बरगला रहा है। अधिवक्ता सह पूर्व पार्षद सुनिल कुमार तिवारी ने कहा कि वर्तमान सूरत वाले महज विभिन्न 26 वार्डो में विभक्त डुमरांव नगर परिषद का बजट तैयार कर रहा है।
अथवा विस्तारित नगर परिषद क्षेत्र के कुल 95 हजार 593 आबादी वाले नगर परिषद के लिए बजट तैयार करने में जुटा हुआ है। यह एक यक्ष सवाल नागरिको के बीच कौंध रहा है। श्री तिवारी ने उक्त यक्ष सवाल का जबाब नगर परिषद प्रशासन द्वारा दिए जाने से कतराने का आरोप लगाया है। ‘प्रत्येक साल करीब एक हजार मतदाताओं की संख्या में इजाफा‘
कुल 26 वार्डो में बंटे डुमरांव नप की जनगणना 2001 के अनुसार 2007 में जनसंख्या करीब 45 हजार 806 था। लेकिन डेढ़ दशक के बाद विस्तारित डुमरंाव नगर परिषद की जनसंख्या जनगणना 2011 के अनुसार बढ़कर अब 95 हजार 593 हो चुकी है। नगर विकास एवं आवास विभाग विस्तारित डुमरांव नगर परिषद के प्रारूप की अधिसूचना भी जारी कर चुका है।
अब प्रशासन को केवल परिसीमन व वार्डो के गठन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश का इंतजार है। बर्ष 2007 में नगर परिषद चुनाव के दरम्यान मतदाताओं की संख्या करीब 26 हजार 577 था। वहीं बर्ष 2017 के चुनाव में बढ़कर करीब 36 हजार 711 हो गया था। यानि एक दशक के अंदर डुमरंाव नगर परिषद क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या में करीब 10 हजार की इजाफा हुई थी। इस प्रकार गौर करे तो प्रति बर्ष करीब एक हजार मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई थी।
अब देखना है। इस बार विस्तारित डुमरंाव नगर परिषद में पुराना भोजपुर, नया भोजपुर, हथेलीपुर मठिया, बनकट, हकीमपुर, मुस्तफापुर, रसूलपुर, महरौरा, पुरैनी एवं भीखम बांध(बीएमपी-4) आदि के वार्डो के परिसीमन एवं वार्डो के गठन के बाद मतदाताओ की संख्या में कितना इजाफा होता है।
बयान-
डुमरांव नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि वितीय बर्ष 2022-23 के बजट बनाए जाने का कार्य तेजी पर है। विकासोन्मुखी एवं परिणाम बजट तैयार किए जाने को लेकर सामान्य नागरिको से इस्तेहार के माध्यम से सुझाव की मांग की गई थी। आगामी 31 मार्च तक डुमरांव नगर परिषद का बजट प्रकाशित कर दिया जाएगा।