दिल्ली : सीमापुरी में फ्लैट से तीन किलो आईईडी विस्फोटक बरामद

Local news दिल्ली

सेंट्रल डेस्क/दिवाकर श्रीवास्तव। दिल्ली के ओल्ड सीमापुरी इलाके में संदिग्ध बैग मामले में स्पेशल सेल की तफ्तीश में बड़ा खुलासा हुआ है। घर में मिले संदिग्ध बैग में आईईडी पाया गया है। संदिग्ध बैग मिलने से पहले ही घर से किरायेदार फरार हो गए थे। फिलहाल मकान मालिक से पूछताछ की जा रही है।सूत्रों के मुताबिक ओल्ड सीमापुरी में घर से तीन किलो आईईडी विस्फोटक बरामद किया गया है।

बैग के अंदर संदिग्ध सामान मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। एनएसजी की तफ्तीश में पता चला है कि बैग में आईईडी था। बम स्कायड के साथ ही स्पेशल सेल के डीसीपी एवं एसीपी समेत कई इंस्पेक्टर समेत स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद है। स्पेशल सेल की टीम जांच में जुटी है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

घर में रहने वाले तीन चार किरायेदार फिलहाल फरार हैं। जानकारी के मुताबिक मकान मालिक पेशे से ठेकेदार है। उसने पिता की मौत के बाद अपने घर को कुछ लड़कों को किराये पर दिया था। विदित हो कि घर में आईईडी होने की जानकारी पुलिस को अमन कमेटी की तरफ से मिली थी। जानकारी के बाद स्पेशल सेल ने कई दर्जन संदिग्ध फोन कॉल इंटरसेप्ट किए थे, जिसके आधार पर घर का पता लगाया गया।

आईईडी का खुलासा होने के बाद स्पेशल सेल संदिग्ध लड़कों की पहचान में जुट गई है।स्पेशल सेल के हाथ सभी संदिग्धों की तस्वीरें लग चुकी हैं। ये भी पता चल गया है कि सभी लड़के कहां के रहने वाले हैं। शक जताया जा रहा है कि इस घर में रहने वाले लड़के स्लीपर सेल या किसी बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें…