पूर्णिया : ISBT की तर्ज पर बनेगा अंतरराज्यीय अत्याधुनिक बस अड्डा, 24 घण्टे मिलेगी बस

पूर्णियाँ

-यात्रियों को अत्याधुनिक टिकट काउंटर,शॉपिंग मॉल,रेस्टुरेंट,रिटायरिंग रूम,अत्याधुनिक वेटिंग रूम एवं पार्किंग स्थल की मिलेगी सुविधा -ADM के0 डी0 प्रज्ज्वल एवं सदर एसडीओ राकेश रमन ने शुरू कर दी है जमीन अधिग्रहण

पूर्णिया, राजेश कुमार झा। बहुत जल्द जिला मुख्यालय में बनेगा ISBT दिल्ली की तर्ज पर अत्याधुनिक अंतरराज्यीय बस अड्डा.जिला प्रशासन ने शुरू कर दी जमीन खोजने का काम.बताते चलें कि आज एडीएम के0 डी0 प्रज्ज्वल एवं सदर एसडीओ राकेश रमन के नेतृत्व में जिला मुख्यालय में नये बस अड्डे के लिये जमीन अधिग्रहण का काम शुरु किया गया है.

बताते चलें कि जिला मुख्यालय में वर्तमान का बस स्टैंड बहुत ही जीर्णशीर्ण अवस्था में होने की वजह से आम यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.दूसरी बात वर्तमान बस स्टैंड की क्षमता बहुत कम होने की वजह से जिला प्रशासन को एक बड़े जगहों की जरूरत पड़ गई है.तीसरी बात वर्तमान बस स्टैंड शहर के बीचोबीच में होने की वजह से आये दिन ट्रैफिक की समस्या बनी रहती है.

चौथी बात वर्तमान बस स्टैंड में यात्रियों के लिये किसी भी तरह की कोई सुविधा नहीं है.नए बस स्टैंड को लेकर एसडीओ राकेश रमन ने बिफोरप्रिन्ट को बताया कि नया बस स्टैंड में यात्रियों को लेकर हर तरह की सुविधा रहेगी.नये बस स्टैंड दिल्ली की ISBT की तर्ज पर बनने की उम्मीद है.इसमे यात्रियों के लिये अत्याधुनिक टिकट काउंटर,शॉपिंग मॉल,रेस्टोरेंट, रिटायरिंग रूम,अत्याधुनिक वेटिंग रूम एवं पार्किंग स्थल के साथ-साथ कई बेहतरीन सुविधा से लैस होगी.

जहां यात्रियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी महसूस नहीं होगी.यात्रियों को अगर कुछ देर आराम भी करना पड़ा तो अत्याधुनिक वेटिंग रूम में जाकर आराम कर सकते है.इस बस अड्डे से 24 घण्टे बस की सर्विस यात्रियों को मिलेगी.पूर्णिया जिले से अधिकतर राज्यों के लिये बसें मिलेगी.