कांग्रेस कैंडिडेट का अनोखा शपथ पत्र, वादा पूरा नहीं किया तो भेज देना जेल

Politics दिल्ली

नई दिल्ली/बीपी प्रतिनिधि। पंजाब में चुनाव अब आखिरी चरण में हैं। ऐसे में कैंडिडेट किसी भी मामले में पीछे नहीं रहना चाहते हैं। चाहे उन्हें अभी कुछ भी वादा करना हो, सब मान लेते हैं। कांग्रेस के एक उम्मीदवार ने ऐसा ही वादा किया है। मानसा से कांग्रेस उम्मीदवार शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला ने एक गांव की जनता से दिलचस्प वादा किया है जिसकी खूब चर्चा हो रही है। मानसा विधानसभा क्षेत्र से खीवा कलां की ग्राम पंचायत को शुभदीप सिंह सिद्धू ने सौ रुपये के स्टांप पेपर पर गांव वालों की मांग को पूरा करने का वादा किया है।

इतना ही नहीं, शुभदीप सिंह ने स्टांप पेपर पर यह भी लिखा है कि अगर वादा पूरा नहीं किया तो जनता उनपर 420 का केस कर जेल भिजवा सकते हैं। शुभदीप सिंह ने गांव वालों के लिए विकास की गारंटी वाली 11 मांगे पूरी करने करने के लिए शपथ पत्र पर हस्ताक्षर किया है। शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला ने स्टांप पेपर पर लिख कर दिया है कि अगर वो इन मांगों को पूरा नहीं करता तो उस पर 420 का मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया जाए। इससे पहले गांव के लोगों का कहना था कि कोई भी नेता जीते लेकिन चुनाव जीतने के बाद वह हमारी मांगों पर ध्यान नहीं देते।

इसलिए हमने ऐसा करने को कहा। इस बार लिखित में लेना जरूरी था। गांव की सरपंच कमलदीप कौर के पति अवतार सिंह ने आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया कि हर बार नेता वादा करते हैं लेकिन कभी इसे पूरा नहीं करते। इसलिए इस बार सभी पार्टियों से हमारा विश्वास उठ चुका है। उन्होंने कहा कि अक्सर नेता हम भोले-भाले लोगों को मीठी-मीठी बातें करके हमसे वोटें ले लेते हैं। और चुनाव जीतने के बाद कहां जाते पता नहीं चलता।

इसलिए इस बार हमलोगों ने सिद्दू मूसेवाला से मांग की थी कि हम उसका साथ तभी देंगे जब वे हमारे गांव की मांगें पूरी करने के लिए एक स्टांप पेपर पर दस्तखत करके देगा। शुभदीप सिंह के इस कदम की लोग प्रशंसा कर रहे हैं। शुभदीप सिंह ने कहा है कि अगर वह वादा पूरा नहीं करेंगे तो गांव की पंचाय मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा सकती है और मुझे जेल भी भिजवा सकती है। गांव के लोगों का कहना है कि यह सराहनीय प्रयास है। एक व्यक्ति ने कहा कि अगर शुभदीप सिंह वादा पूरा नहीं करेंगे तो हम निश्चित रूप से मामला दर्ज करेंगे।

यह भी पढ़ें…