चंपारण : एसपी के निर्देशन में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया, 20 गिरफ्तार

Local news बिहार मोतिहारी

मोतिहारी/राजन द्विवेदी। पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के निर्देशानुसार जिला पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध योजनाबद्ध अभियान चलाया। इस अभियान में विभिन्न थानों से कुल 20 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इन गिरफ्तार अभियुक्तों में 01 पेशेवर अपराधी हैं। कुल गिरफ्तार अभियुक्तों में 01 पुलिस पर हमला एवं 02 हत्या के प्रयास के कांड के आरोपी हैं।

मुख्य गिरफ्तारियों में सुगौली थाना से रविन्द्र कुमार पिता गोरख महत़ो ग्राम सुगांवडीह थाना सुगौली एवं रक्सौल थाना से लक्ष्मण साह पिता जयलाल साह ग्राम कोइया टोला थाना रक्सौल को हत्या के प्रयास के कांड में तथा चिरैया थाना से इंदल महत़ो पिता स्व. बिन्दा महत़ो ग्राम मेंहदीपुर थाना चिरैया को पुलिस पर हमला के कांड में गिरफ्तार किया गया है।

तुरकौलिया थाना से नंदन कुमार पिता रामलाल साह ग्राम रघुनाथपुर को जुआ अधिनियम अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है एवं 3,000 नकद, 04 मोटर साईकिल तथा एक सेट ताश पत्ता बरामद की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों में कुल 11 मद्यनिषेध कांड के अभियुक्त हैं।

शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चला, 14 मामले दर्ज : वहीं जिला पुलिस प्रशासन के शराब के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस अभियान के तहत एंटी लीकर टास्क फ़ोर्स ने कल्याणपुर, बंजरिया, पकङीदयाल, पचपकड़ी, मलाही एवं भेलाही थाना क्षेत्र अंतर्गत संयुक्त सघन छापामारी अभियान चलाया। वहीं मद्यनिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत कुल 14 कांड दर्ज किये गए हैं।

यह भी पढ़ें…