पटना: लालू के लिए न्याय यात्रा निकालेंगे तेजप्रताप, झंडे-पोस्टरों पर दिखेगा नया लोगो, लिखा है- सजा नहीं साजिश

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने उनके लिए न्याय यात्रा निकालने का ऐलान किया है। इसके लिए नया लोगो जारी किया है। इस नए लोगो में न्याय के चिह्न के रूप में तराजू दिखाया गया है।

साथ ही लालू प्रसाद यादव की चश्मा लगी हुई तस्वीर भी इसमें है। लोगो में कहा गया है ‘सजा नहीं साजिश’। स्पष्ट है कि तेज प्रताप यादव इस बात का प्रचार-प्रसार करेंगे कि लालू प्रसाद को साजिश के तहत फंसाया तो गया ही है दी जा रही सजा भी साजिश का हिस्सा है। यह न्याय यात्रा 21 फरवरी से निकलने वाली है।

बता दें कि तेज प्रताप यादव पहले भी लालू प्रसाद की रिहाई के लिए अभियान चला चुके हैं। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मिलकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को 50 हजार पोस्टकार्ड भेजकर रिहाई के लिए मुहिम चलाई थी। अब 21 फरवरी से नया अभियान चलानेवाले हैं। इसके लिए जो लोगो जारी किया गया है, वह पोस्टरों और झंडों आदि पर दिखेगा।