स्टेटडेस्क ,लखनऊ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को चुनाव पचार कद क्रम में गोंडा में जनसभा के दौरान बेरोजगार युवकों के विरोध का सामना करना पड़ा । शनिवार को गोंडा में भाजपा की जनसभा में रक्षा मंत्री के पहुंचते ही युवकों ने नारेबाजी शुरू कर दी ।उनकी मांग थी कि सेना में भर्ती शुरू की जाए । राजनाथ सिंह ने मंच से ही युवाओं के प्रदर्शन के बारे में पूछा।
बाद में उन्हें शांत कराते हुए भरोसा दिया कि यह भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। युवकों की नारेबाजी से रक्षा मंत्री के सामने अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई। उन्हें अपना भाषण बीच में ही रोककर नौकरी की मांग कर रहे युवाओं को शांत कराना पड़ा। युवक लगातार नारे लगा रहे थे कि ‘सेना भर्ती चालू करो, हमारी मांगे पूरी करो’।
इसके बाद राजनाथ सिंह ने प्रदर्शनकारी युवाओं को शांत करने की कोशिश की। यह कहते हुए कि होगी-होगी। चिंता न करें।
मंच से ही उन्होंने कहा कि युवाओं की चिंता उनकी चिंता है। कोरोना वायरस के कारण कुछ दिक्कतें थीं। इसके बाद हर कोई सिंह के कहने पर भारत माता की जय के नारे लगाने लगा।
रैली में राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर यूपी में बीजेपी सरकार दोबारा सत्ता में आई तो वह होली और दिवाली पर फ्री एलपीजी गैस सिलेंडर देगी।
पिछले हफ्ते बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के लिए अपना मेनिफेस्टो जारी किया था। इसमें राज्य में परिवार के कम से कम एक सदस्य को नौकरी या स्वरोजगार का अवसर देने का वादा किया गया था। उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान पिछले कुछ समय में बेरोजगारी के मुद्दे ने जोर पकड़ा है। बीते महीने रेलवे परीक्षा में अनियमितता के खिलाफ प्रदर्शनकारी छात्रों पर पुलिसिया कार्रवाई का वीडियो वायरल हुआ था।
यूपी चुनाव में बीजेपी को चुनौती देने वाले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सत्ता में आने पर लाखों रोजगार मुहैया कराने का वादा किया है। साथ ही मौजूदा सरकारी नौकरियों को नियमित करने को भी कहा है। यूपी में दो चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। राज्य के 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर रविवार को तीसरे चरण का मतदान होगा।