स्टेट डेस्क/कानपुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में कानपुर नगर की सीटों के लिए हो रहे मतदान में वोटरों को मोबाइल लेकर मतदान स्थल तक ले जाने की मनाही है किंतु कतिपय बड़े लोगों ने नियम की अवहेलना की।प्रशासन को जब इसकी जानकारी मिली तो कानून का डंडा चला।
शहर की महापौर प्रमिला पांडेय ने हडसन पोलिंग स्टेशन पर मतदान करते हुए अपनी फोटो खिंचवाकर उसे वायरल कराया। प्रशासन ने इस पर कड़ा रुख अपनाया। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने वोट डालते हुए फोटो वायरल करने पर महापौर प्रमिला पांडे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया।
वायरल वीडियो और फोटो देखने के बाद डीएम नेहा शर्मा ने प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया। महापौर के इस कृत्य को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना गया है। महापौर पर आरोप है कि उन्होंने ना सिर्फ फोटो खिंचवाई बल्कि उसे इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया। इसकी सूचना मिलते ही डीएम ने जांच के आदेश दिए पीठासीन अधिकारी से बयान लेने के बाद में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।
यह भी पढ़ें…