बिहार के बक्सर में बस-स्कॉर्पियो की टक्कर, 6 बारातियों की मौत, 12 घायल

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: बक्सर जिले के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के कृतसागर गांव के पास एनएच 84 पर बस व स्कॉर्पियो की आमने- सामने की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं 12 से अधिक लोग घायल हो गए।

धरहरा गांव से बारात स्कॉपियो से भोजपुर जिले के बिहिया जा रही थी। इसी बीच कृत सागर गांव के पास ब्रह्मपुर से आ रही बस से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो के परखचे उड़ गए।

इस पर सवार अधिकतर लोगों को गंभीर चोट लगी वहीं, दो लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। बस भी दुर्घटना्ग्रस्त हो गई, जिससे इस पर सवार करीब दर्जनभर लोग जख्मी हो गए। सूचना मिलने के बाद आसपास के गांवों के लोगों ने कृष्णब्रह्म पुलिस को हादसे की जानकारी दी।

पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को निकलवाकर इलाज के लिए बक्सर और डुमरांव के लिए रवाना किया। इसके बाद डुमरांव एसडीओ पंकज कुमार व एसडीपीओ ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर एम्बुलेंस मंगवाकर घायलों को इलाज के लिए भेजवाया।