स्टेट डेस्क/बीपी टीम : गोरखपुर में हुई प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की हत्या के मामले में आरोपी सभी 6 पुलिसकर्मियों को पांच दिन के अंदर तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया जाएगा। इस मामले की सुनवाई दिल्ली में ही होगी।
सभी आरोपियों को 26 फरवरी को दिल्ली सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा और मामले की सुनवाई शुरू हो जाएगी. वहीं इस मामले में सीबीआई कोर्ट में अपनी चार्जशीट सौंपी चुकी है। दिल्ली सीबीआई कोर्ट ने पुलिसकर्मियों को दिल्ली की तिहाड़ जेल में शिफ्ट करने की जिम्मेदारी गोरखपुर जेल प्रशासन को सौंपी है, कड़ी सुरक्षा के बीच इन आरोपियों को तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया जाएगा।
शनिवार को सभी आरोपी पहली बार दिल्ली की सीबीआई कोर्ट में वर्चुअल तौर पर पेश हुए। इस दौरान मृतक मनीष गुप्ता के परिजनों के अलावा मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम भी कोर्ट पहुंची थी। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पहले ही इस संदेह को दूर किया कि आरोपी पुलिसकर्मियों को गोरखपुर नहीं बल्कि दिल्ली की तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया जाएगा।
यह भी पढ़े…