चंडीगढ़/बीपी प्रतिनिधि। पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। राज्य के 117 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह आठ बजे मतदान शुरू हो गया है। राज्य के 2.14 करोड़ मतदाता कुल 1304 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद करेंगे। पंजाब में तीन बजे तक 49.81 फीसदी मतदान हुआ है। इसमें भी मलेरकोटला में सबसे ज्यादा 57.07 फीसदी मतदान हुआ है।
जालंधर में पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग : जालंधर के सेंट्रल हलके के अधीन आते रैनक बाजार में हंगामा हो गया। रैनक बाजार के एक बूथ पर कांग्रेस और अकाली वर्कर आमने-सामने हो गए, जिसके कारण माहौल तनावपूर्ण हो गया। इस दौरान अकाली दल के वर्करों ने कांग्रेसियों पर फर्जी मतदान करवाने व अकाली दल के वोटरों को धमकाने का आरोप लगा दिया।
अकाली दल के कार्यकर्ताओं का आरोप था कि कांग्रेसी उम्मीदवार का चहेता एमसी लोगों को धमका कर कांग्रेस के हक में वोट करने को कह रहा है। मामला बिगड़ता देख रैनक बाजार में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। जब पुलिस के समझाने पर भी स्थिति ठीक न हुई तो पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।
यह भी पढ़ें…