सेंट्रल डेस्क: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर बॉलिंग का फैसला किया है। 14 ओवर तक IND ने 4 विकेट खोकर 97 रन बना लिए हैं। वेंकटेश अय्यर और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर मौजूद हैं।
पहले बैटिंग करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही और तीसरे ही ओवर में ऋतुराज गायकवाड 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों पर 53 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप को हेडन वॉल्श ने श्रेयस (25) को आउट कर तोड़ा। अगले ही ओवर में रोस्टन चेज ने ईशान (34) को बोल्ड कर WI की तीसरी कामयाबी दिलाई।
रोहित शर्मा इस मैच में नंबर 4 पर बैटिंग करने के लिए, लेकिन 15 गेंदों में केवल 7 रन बनाकर आउट हो गए। हिटमैन को डोमिनिक ड्रेक्स ने बोल्ड किया।
भारत ने प्लेइंग-XI में किए 4 बदलाव
टीम इंडिया ने प्लेइंग-XI में 4 बदलाव किए हैं। टीम में विराट कोहली की जगह ऋतुराज गायकवाड, ऋषभ पंत की जगह श्रेयस अय्यर, भुवनेश्वर कुमार की जगह आवेश खान और युजवेंद्र चहल की जगह शार्दूल ठाकुर को मौका मिला है।