पूर्णिया/राजेश कुमार झा। जिले में देर शाम चम्पानगर ओपी थानाक्षेत्र के सिंघिया गावँ में दो लोगों को गोली मार दी गई। गोलियों की आवाज से गाँव में सन्नाटा छा गया। बताते चलें कि जिला मुख्यालय से तकरीबन 20 किलोमीटर दूर चम्पानगर ओपी थानाक्षेत्र के सिंघिया गावँ में एक कट्ठा जमीन के लिये वर्षों से चली आ रही आपसी दुश्मनी की वजह से संजीव यादव ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर रामचन्द्र यादव पर ताबड़तोड़ 6 गोलियां चला दी।
पांच गोली रामचन्द्र के शरीर में लगी और एक गोली बगल में बैठे प्रभाकर को छूते हुए निकल गई। रामचंद्र को एक गोली सीने में लगी और चार गोली कमर के नीचे बताई जा रही है। एक गोली रामचंद्र के साथ बैठे दूसरे आदमी प्रभाकर को छूते हुए निकल गई। गोली की आवाज से आसपास के ग्रामीण दौड़कर आये और थाना को सूचना दी। सूचना मिलते ही चम्पानगर ओपी थानाध्यक्ष ओमप्रकाश अविलंब घटनास्थल पहुंचकर घायलों को GMCH ले गए।
डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्तिथि की गम्भीरता को देखते हए हायर सेंटर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार रामचंद्र यादव और संजीव यादव के परिवार के बीच एक कट्ठे जमीन को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा था, जिसकी वजह से दोनों परिवारों में कई बार हाथापाई भी हुई थी। रामचंद्र यादव ने बताया कि संजीव यादव का पिता उस एक कट्ठे जमीन को खरीदना चाहता था, जबकि वो एक कट्ठा जमीन हम रास्ते के लिये खरीदे थे।
यह भी पढ़ें…
अगर हम उसको ये जमीन दे देंगे तो हम लोग घर से बाहर कहाँ से जाएंगे। इसी बात को लेकर उनलोगों के मन में हमलोगों के प्रति काफी मनमुटाव था। फिलहाल पुलिस संजीव यादव को खोजने के लिये छापेमारी शुरू कर दी है। सदर एसडीपीओ एसके सरोज ने बताया कि पुलिस छापेमारी कर रही है.बहुत जल्द गिरफ्तारी हो जाएगी।