सड़क बनाने के नाम पर लूट मची हुई है, सभी की जांच होगी- अखिलेश यादव

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को योगी सरकार में डिप्टी सीएम और पीडब्ल्यूडी मंत्री केशव प्रसाद मौर्य के इलाके सिराथू में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य पर चुन-चुनकर हमला किया। पूरे संबोधन के दौरान केशव प्रसाद को स्टूल मंत्री कहकर पुकारते हुए अखिलेश ने कहा कि उनकी बनाई एक-एक सड़क का सरकार बनने पर जांच कराएंगे। 

अखिलेश यादव ने कहा कि स्टूल मंत्री और बाबा मुख्यमंत्री में बनती नहीं है। मुख्यमंत्री उधर बुलडोजर चलाना चाहते हैं तो स्टूल मंत्री इधर चाहते हैं। स्टूल मंत्री इधर सड़क बनाने के लिए बुलडोजर चलाना चाहते हैं तो बाबा मुख्यमंत्री उधर बनाना चाहते हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे सड़क के उद्घाटन तक में मंत्री नहीं जा सके। 

अखिलेश ने कहा कि पता चला कि सरकार में रहकर खूब रुतबा हासिल कर लिया है। इन लोगों के परिवार ने किसी को नहीं छोड़ा। लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाया और उत्पीड़न किया है। पूरे पांच साल तक वसूली में लगे रहे। कहा कि इनका कैरियर ही वसूली से शुरू हुआ था।