स्टेट डेस्क: आजमगढ़ में जहरीली शराब से पांच लोगों की मौत हो चुकी है और 45 लोग बीमार हैं। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दस लोगों की मौत की बात कही है। पुलिस ने पूर्व सांसद और फूलपुर से सपा प्रत्याशी रमाकांत यादव के रिश्तेदार रंगेश यादव सहित पांच पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।
रंगेश के ही नाम पर ठेका है। रंगेश सपा प्रत्याशी रमाकांत यादव की बहन का नाती लगता है। रमाकांत की बहन शांति की बेटी ऊषा का बेटा है। घटना के बाद हुई छापेमारी में ठेके से नकली दारू भी बरामद की गई है।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि माहुल शराब ठेका पर आबकारी व पुलिस टीम ने छापेमारी की। इस दौरान चार पेटी अपमिश्रित शराब 135 पेटी देशी शराब बरामद हुई। रंगेश यादव के नाम पर ठेका था, उसे हिरासत में लेकर पुलिस उसका सजरा तैयार कर रही है।
परिवार मे कौन कौन लोग हैं। पूर्व में साथ में रहे हैं, पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। रंगेश के विरूद्ध एक मुकदमा सड़क जाम के संबंध में भी दर्ज है। इसमे पूर्व सांसद व सपा नेता रमाकांत यादव सहित पांच लोग शामिल हैं।