बिहार: राजनीति छोड़ने जा रहे पप्पू यादव? फेसबुक LIVE आकर देश के ‘बाबाओं’ के खिलाफ भड़के

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव राजनीति छोड़ना चाहते हैं. खुद फेसबुक लाइव आकर उन्होंने यह बात कही है. मंगलवार को लाइव में पप्पू यादव ने कहा कि हंस दाना चुग रहा और कौआ मोती खा रहा है.

किसानों को मारने वाले लोग मंत्री बने हुए हैं और अब राम रहीम को सिक्योरिटी. लाइव के शुरुआत में ही उन्होंने कहा कि मन करता है कि अब राजनीति छोड़ दूं, बस मानवता की सेवा करूं.

पप्पू यादव ने कहा- “तकलीफ होती है कि इस देश में जनता भी भ्रष्टाचारियों को, बलात्कारियों को, लुटेरों को और बेईमानों को चाहती है. जिसके पास जितनी दौलत, एके-47 और 56, बलात्कार करने के तजुर्बे, मां-बेटियों का शोषण करने की पूरी ताकत… चाहे वो बाबा हो या नेता, पदाधिकारी हो या कोई व्यक्ति, वही लोग इस देश को चला रहे हैं.”

राम रहीम को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि जिस बाबा पर बलात्कार करने, बेचने समेत कितने आरोप हैं उसे बीजेपी वाले या कुछ ऐसे दल कौन सा कुकर्म या पाप नहीं करते. क्या इतना हमारा लोकतंत्र कमजोर हो गया है? संविधान हमारा कमजोर हो गया है? पप्पू यादव ने कहा कि क्या हम सत्ता के लिए कुछ भी करेंगे?