दारोगा ने अनोखे अंदाज में बाइक चालकों को किया जागरूक

बिहार

कहा, एक नारियल एक हथौड़े में फट जाता पर हेलमेट हथौड़े से नहीं फटता

सिकरहना/नरेंद्र झा। ढाका पुलिस हेलमेट के फायदे के बारे में अनूठे तरीके से लोगों को जागरूक कर रही है। बिहार पुलिस सप्ताह के तहत ढाका थाने में तैनात एएसआई चंदन कुमार कच्चे नारियल की मदद से हेलमेट के फायदे के बारे में लोगों को जागरूक कर रहे हैं। एएसआई चंदन कुमार के इस पहल का लोग काफी तारीफ कर रहे हैं। बिहार पुलिस सप्ताह के तहत पूर्वी चंपारण जिले में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

इस दौरान सड़क सुरक्षा के तहत ढाका थाना के एसआई चंदन कुमार सड़क सुरक्षा के लिए हेलमेट के महत्व के बारे में डेमोस्ट्रेशन दे कर दिखाते हैं। एसआई चंदन कुमार ने एक नारियल, एक हथौड़ा और एक हेलमेट की मदद से डमी दिया। डेमोस्ट्रेशन के दौरान नारियल को बिना हेलमेट वाला सर माना जाता है। नारियल को सिर मानकर हथौड़े की मदद से तोड़ते हैं, वहीं हथौड़े की मदद से हेलमेट को तोड़ने का प्रयास किया जाता है, लेकिन हेलमेट नहीं टूटता है। इस दौरान यह दिखाने का प्रयास किया जाता है कि हेलमेट पहनने से हादसे के दौरान सर सुरक्षित होता है। इस तरह हेलमेट हादसे के दौरान जीवन को सुरक्षित बनाता है।

यह भी पढ़े…