बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय। यात्रियों के छद्म वेश में राहगीरों के साथ लूटपाट करने वाले दो शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी नालंदा पुलिस ने की है। पुलिस ने उनके पास से एक कंट्री में पिस्टल, जिंदा कारतूस दो लूटा हुआ मोबाइल फोन सहित अन्य सामान बरामद किया है। उक्त बातों की जानकारी एसडीपीओ डॉक्टर मोहम्मद शिब्ली नोमानी ने दी।
एसडीपीओ ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम का नेतृत्व एसडीपीओ सदर कर रहे थे। टीम में दीपनगर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद के अलावे सोोह सराय थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार शामिल थे। बुधवार को यह गुप्त सूचना मिली कि सोहसराय थाना क्षेत्र के मेहता कोल्ड स्टोरेज के समीप कुछ अपराधी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए हैं।
जानकारी के तत्काल बाद टीम द्वारा उक्त स्थान की घेराबंदी की गई। जहां से दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से एक टेंपो भी बरामद हुआ है। गहराई से पूछताछ करने पर अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि सभी अपराध कर्मी इसी टेंपो पर बैठकर राहगीरों से लूटपाट करते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से बरामद मोबाइल सेट के संबंध में बताया गया कि 14 फरवरी को उक्त मोबाइल सेट तथा 4000 एवं कुछ कागजात सभी अपराधी कर्मी मिलकर सो सराय थाना क्षेत्र के 17 नंबर बाईपास के पास से लूटपाट किए थे।
रुपयों को इन लोगों के द्वारा आपस में बांट लिया गया था। एसडीपीओ ने बताया कि पुनः गहराई से पूछताछ करने पर इन लोगों के पास से 19 फरवरी को आशा नगर मोड़ के पास से लूटा गया मोबाइल भी बरामद किया गया है। जांच के क्रम में यह स्पष्ट हुआ है कि दोनों घटनाओं के संबंध में सो सराय थाना में पूर्व से कांड दर्ज है। जिनके मोबाइल सेट की बरामदगी इन अपराध कर्मियों के गिरफ्तारी से संभव हुआ है।
तथा उक्त दोनों लूट के कांडों का सफल उद्भेदन हुआ है। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराध कर्मियों से पूछताछ के क्रम में यह स्पष्ट हुआ है कि सभी अपराध कर्मियों की अपराध शैली यह रही है कि यह सभी बरामद टेंपो पर बैठकर शहर के बस स्टैंड, रामचंद्रपुर एवं अन्य स्थानों में टेंपो पर बैठे रहते थे एवं राहगीरों का इंतजार करते थे। जब राहगीर टेंपो पर बैठकर कहीं जाने के लिए आगे बढ़ते तो सुनसान स्थान देखकर सभी अपराधी हथियार का भय दिखाकर राहगीर से लूटपाट की घटना करते थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों से गहराई से पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार अपराधियों में नूरसराय थाना क्षेत्र के सैदई गांव निवासी नगीना यादव का पुत्र राजेश कुमार उमेद प्रसाद का पुत्र सोनू कुमार सहित चार अन्य विधि विरुद्ध बालक विरुद्ध किए गए हैं।
यह भी पढ़ें…