पांचवें चरण के लिए PM मोदी अमेठी में, अखिलेश और प्रियंका आज भी करेंगे चुनावी सभा

उत्तर प्रदेश लखनऊ

स्टेटडेस्क। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। पांचवें चरण के लिए यूपी में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज और अमेठी में जनसभा को संबोधित करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी 12:55 बजे अमेठी के गौरीगंज और दोपहर 02:35 बजे प्रयागराज के फाफामऊ में जनसभा को संबोधित करेंगे।

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेठी व सुल्तानपुर की 9 और रायबरेली की सलोन विधानसभा के लिये प्रधानमंत्री मोदी गौरीगंज के रामगंज कौहार में जनसभा करेंगे। वहीं वह प्रतापगढ़, प्रयागराज की 19 विधानसभाओं हेतु प्रयागराज के फाफामऊ में जनसभा को संबोधित करेंगे।

प्रियंका गांधी गोंडा और बाराबंकी में करेंगी चुनाव प्रचार :
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज गोंडा और बाराबंकी के दौरे पर तनुज पुनिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगी। वहीं उनका बाराबंकी में डोर टू डोर अभियान में शामिल होने का भी उद्देश्य है। सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज में और प्रयागराज के कोरांव में आदित्य ठाकरे एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

आज प्रयागराज और प्रतापगढ़ दौरे पर रहेंगे अखिलेश यादव :
वहीं समाजवादी पार्टी के के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज प्रयागराज और प्रतापगढ़ के दौरे पर रहेंगे। अखिलेश यादव यहां गुरुवार को 11:50 बजे वह हंडिया विधानसभा के पॉलीटेक्निक मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं वह दोपहर 1 बजे फूलपुर विधानसभा में रहेंगे।

दो बजे उनका कार्यक्रम प्रतापगढ़ जिले की दो विधानसभा सीटों बाबागंज और कुंडा में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती और अयोध्या में कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे। शाम को अयोध्या में रोड शो में शामिल होंगे।