-ओस का लाभ उठाने को टॉस जीतने वाली टीम पहले चुनेगी बल्लेबाजी
लखनऊ/भूपेंद्र सिंह। भारत और श्रीलंका के बीच श्रृंखला का पहला टी-टवेन्टी मुकाबला रनों से भरपूर रह सकता है विकेट को देखकर तो यही लगता है कि पहले बल्ले्बाजी करने वाली टीम फायदे में रहेगी। फरवरी के महीने में ओस का फैक्टर भी मैच में बाद में खेलने वाली टीम को पराजय की ओर ढकेलने में सहायक की भूमिका निभा सकता है।
भारतीय टीम जहां वेस्टइन्डीज को एक दिवसीय व टी टवेन्टी सीरीज में क्लीन स्वीप दे चुकी है और आत्मविश्वास से लबरेज दिखायी दे रही है हालांकि उसके दो सितारे खिलाडी सूर्य कुमार यादव व दीपक चाहर चोटिल है और टीम का हिस्सा नही है तब भी टीम बहुत ही संतुलित है जबकि आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने आखिरी टी टवेन्टी मुकाबले को जीतकर श्रीलंका की टीम का भी आत्मविश्वास लौटा है।
अब देखना यह है कि भारतीय टीम के तेज और स्पिन गेंदबाज श्रीलंका के बल्लेबाजों को कितना खुलकर खेलने का मौका देते है और बल्लेबाज श्रीलंका के गेंदबाजों के आगे कितना दमखम दिखा पाते हैं। पाटा विकेट को देखकर को कोई भी बल्लेबाज यहां पर सैकडा मारने की कोशिश करे तो अतिश्योक्ति नही होगी।
यह भी पढ़े…