स्टेट डेस्क: बिहार सरकार के मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी ने बुधवार को गोरखपुर में कहा कि उनकी पार्टी (VIP) को जनता का अप्रत्याशित समर्थन मिल रहा है. यूपी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने बीजेपी (BJP) पर हमला बोला. कहा कि कुछ लोग पार्टी नहीं, दुकान चलाते हैं. भारतीय जनता पार्टी हमसे (VIP) डर गई है.
सहनी ने कहा कि यूपी में जब भी हमारी रैली दो बजे होती है, तो हमें अनुमति डेढ़ बजे दी जाती है. यह डर को दर्शाता है. 104 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को टिकट दिया था लेकिन बीजेपी ने हमारे 50 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द करा दिया. हमें ऐसे कारण दिए गए जिसका कोई मतलब नहीं है. यूपी में जिस-जिस विधानसभा सीट पर हमारे प्रत्याशी हैं, वहां हमारे समाज में जागरूकता आई है. जो जागरूकता बिहार में देखने को मिली थी, वही जागरूकता यहां भी देखने को मिल रही है.
मुकेश सहनी ने कहा कि बीजेपी के बेहद प्रयास के बाद भी अभी 54 सीटों पर हम चुनाव लड़ रहे हैं. इसमें हमारे उम्मीदवारों का वोट प्रतिशत बेहद अच्छा होगा और यह बीजेपी की हार में सबसे बड़ा योगदान होगा.
सहनी ने यूपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यहां मछुआरे के लिए मछली मारना भी आसान नहीं है, क्योंकि इसके नाम पर लाखों की वसूली हो रही है, जबकि बिहार में ऐसा नहीं है. बिहार में निषाद समाज के लिए हम मजबूती से काम कर रहे हैं और अनुदान जैसी व्यवस्था कर रहे हैं. गंगा में बिहार में फिशिंग फ्री है, लेकिन यहां नहीं.