बेगूसराय में पांच दिवसीय राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता तीन मार्च से

Local news बिहार बेगूसराय

बेगूसराय/विनोद कारन। बेगूसराय में 3 से 7 मार्च तक बेगूसराय में राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट आयोजित की जाएगी। श्रीकृष्ण सिंह इंडोर स्टेडियम में होने वाले टूर्नामेंट की तैयारी को लेकर गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए बेगूसराय जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष-सह-आईएमए के सचिव डॉ.रंजन चौधरी ने दी।
उन्होंने बताया कि बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वाधान में बिहार सीनियर मेजर बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन बेगूसराय जिला बैडमिंटन के बैनर किया जा रहा है।

इस टूर्नामेंट में बिहार राज्य के सभी जिलों के करीब 350 खिलाड़ी शामिल होंगे। 3 मार्च को क्वालीफाइंग राउंड के मैच होगा, जबकि 4 एवं 5 मार्च को पुरूष वर्ग का एकल एवं युगल मैच तथा 6 मार्च को महिला वर्ग के एकल एवं युगल मैंच आयोजित होंगे। जबकि सात मार्च को दोनों वर्गों का एकल एवं युगल मैचों का फाईनल मुकाबला आयोजित किया जाएगा।डॉ. चौधरी ने बताया कि सौभाग्य से राज्य कमेटी ने एक बार राज्य स्तरीय टूर्नामेंट कराने की जिम्मेवारी बेगूसराय को दी गई है।

यहां राष्ट्रीय स्तर का जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट, राज्य स्तरीय टूर्नामेंट का आयोजन कई बार किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य जिले के नौजवानों के बीच खेल भावना जागृत करना, शारीरिक तथा मानसिक रूप से सबल बनाना है। आयोजित को सफल बनाने में सभी तबकों का सहयोग मिल रहा है। प्रेसवार्ता में प्रमुख रूप एसोसिएशन के यशवंत कुमार, प्रदीप कुमार मनीष कुमार, संजीव कुमार अप्पू एवं संजय कुमार मौजूद थे।

यह भी पढ़ें…