कानपुर/बीपी टीम : शहर में पहली बार आल इंडिया चेस फेडरेशन के दिशा निर्देश पर यूपी चेस एंड स्पोर्ट्म एसोसिएशन नेशनल चैम्पियनशिप-2022 का आयोजन कर रही है। राष्ट्रीय स्तर की यह प्रतियोगिता 25 फरवरी से शुरू होगी और 3 मार्च को समाप्त होगी। इसमें 30 लाख रुपया कैश प्राइज रखा गया है। नेशनल चैम्पियनशिपर चेस में इतनी बड़ी ईनामी प्रतियोगिता पहली बार आयोजित की जा रही है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह जानकारी यूपी चेस एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महामंत्री एके रायजादा ने दी। रायजादा नेशनल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता के आयोजन स्थल गैंजेस क्लब में प्रेस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि देश के 28 प्रदेशों से 182 चेस प्लेयर्स इस प्रतियोगिता में भाग लेने आ रहे हैं। इसमें 23 ग्रांड मास्टर्स, 30 इंटरनेशनल मास्टर्स प्रमुख रूप से नेशनल चैम्पियनशिप का खास आकर्षण होंगे।
आल इंडिया चेस फेडरेशन के राष्ट्रीय महामंत्री भरत सिंह चौहान ने बताया कि जिला और राज्य स्तर की प्रतियोगिता देश में चेस को और भी लोकप्रिय बनाने के लिए प्रयासरत है। ऑल इंडिया चेस फेडरेशन ‘चेस इन स्कूल्स’ योजना के माध्यम से इस खेल में टैलेंट सर्च कर रहा है। आ8से विश्वास है कि होनहार खिलाड़ी आगे आएंगे और देश का नाम रोशन करेंगे।
अन्य खेलों में कानपुर का नाम है तो फिर चेस में परचम क्यों न लहराया जाए। शहरों में इस तरह की प्रतियोगिताओं से गुमनामी में जीने वाले खिलाड़ी सामने आएंगे। भारत सिंह ने बताया कि खिलाड़ी एसोसिएशन को नहीं बल्कि एसोसिएशन शहरों, कस्बों और गांवों से खिलाड़ियों को निकाल कर उनहें बेहतर मौके देगा। यही खिलाड़ी शतरंज की दुनिया में देश का नाम रौशन करेंगे। फेडरेशन की चेस इन स्कूल्स योजना को पाठ्यक्रम में जोड़ने प्रयास जारी हैं। यूपी के महामंत्री रायजादा ने बताया कि इस सिलसिले में यूपी सरकार की बेसिक शिक्षा निदेशक सुश्री ललिता प्रदीप से भी विस्तृत वार्ता हो चुकी है। मंत्री ने एसोसिएशन को सकारात्मक आश्वासन दिया है और स्कूलों में प्रशिक्षक तैयार किए जाएंगे।
यह भी पढ़े..