नालंदा : होली को लेकर शराब के खिलाफ दीपनगर थाना पुलिस की बड़ी मुहिम

Local news नालंदा बिहार बिहारशरीफ

बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय। होली को लेकर शराब के खिलाफ दीपनगर थाना पुलिस ने बड़ी मुहिम छेड़ दी है। थाना स्तर से क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर विशेष नजर रखी जा रही है। इसके लिए 3 विशेष टीम को काम पर लगाया गया है। गुरुवार को विशेष छापेमारी अभियान के दौरान थाना क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से 20 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया गया है।

इंस्पेक्टर सह दीपनगर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने बताया कि थाना क्षेत्र के बियाबानी गांव से 15 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ-साथ गैस चूल्हा, गैस सिलेंडर सहित शराब बनाने के अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं। इसी तरह थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव से 5 लीटर देसी जुलाई शराब एवं गैस सिलेंडर सहित अन्य सामान बरामद किया गया है।

पुलिस द्वारा तीन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष मोहम्मद मुस्ताक अहमद ने बताया कि थाना क्षेत्र के जुरारपुर गांव से शराब पीकर हंगामा करते हुए गांव निवासी रघुनी पासवान के पुत्र नाथुन पासवान को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने आम लोगों से भी अपील की है कि अगर शराब के संबंध में कोई गुप्त सूचना मिलती है तो वह दीपनगर थाने के सरकारी मोबाइल नंबर 94 318 22191 पर संपर्क करके सूचना दे सकते हैं।

संबंधित व्यक्तियों के नाम एवं पते गुप्त रखे जाएंगा। उन्होंने आम लोगों से पुलिस की मदद करने की भी अपील की है। दीपनगर थाना पुलिस की इस तरह की कार्यवाई के बाद शराब माफियाओं में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

यह भी पढ़ें…