बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय। गुरुवार को जिला नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर द्वारा उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में सामान्य शाखा की समीक्षा की गई। बैठक में चौकीदारों/दफादारों के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के उपरांत उनके आश्रितों को चौकीदारों के पद पर नियुक्ति के 13 मामले तथा पूर्व के बैठक के बाद लंबित नियोजन के संबंध में 04 मामले पर निर्णय लिया गया।
बैठक में चरित्र सत्यापन के कुल लंबित 66 मामलों की समीक्षा की गई जिसे पुलिस के स्तर से जांच हेतु भेजा गया। स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों का उत्तराधिकार प्रमाण पत्र निर्गत करने और उनका परिचय पत्र बनाने के विषय पर भी समीक्षा की गई। इस विषय पर प्रभारी पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि कोई मामला लंबित नहीं है। समीक्षा के क्रम में बताया गया कि जे पी सेनानी सम्मान योजना के तहत 14 सेनानियों का परिचय पत्र वितरित किया गया है।
सभी चौकीदारों की सेवा पुस्त को अद्यतन कर दिया गया है। बैठक में डीएम ने सभी अंचलाधिकारियों को निदेश दिया कि स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति या वार्धक्य सेवा निवृत्ति के उपरांत सभी चौकीदारों को सेवा निवृत्ति लाभ यथा सम्भव दिया जाय।इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बर्दाश्त की जाएगी।बताते चलें कि चौकीदारों का सेवान्त लाभ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से दिया जाता है पर स्वीकृत्यादेश निर्गत करने के लिए अंचलाधिकारी को प्राधिकृत किया गया है।
यह भी पढ़ें…