सेंट्रल डेस्क/बीपी टीम। तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि राज्य के जो छात्र यूक्रेन में फंसे हैं, उनको भारत लाने में जो खर्च लगेगा, उसका वहन राज्य सरकार उठाएगी। दूसरी तरफ सीपीआई पार्टी के राज्यसभा सांसद बिनॉय विश्वामी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखा है।
उन्होंने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने की मांग उठाई है। आपको बता दें कि, रूस के हमले के बाद यूक्रेन में तबाही मची हुई है। यूक्रेन की राजधानी कीव को रूस घेरने की प्लानिंग बना चुका है। दूसरी तरफ यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की बेबस नजर आ रहे हैं और यूएस के राष्ट्रपति बाइडेन ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं।
इसपर जेलेंस्की ने कहा है कि रूस से लड़ाई में उनको अकेले छोड़ दिया गया है। उन्होंने दावा किया है कि रूसी हमले में यूक्रेन के 137 लोगों की मौत हो गई वहीं 316 जख्मी हैं। यूक्रेन रूस के खिलाफ जंग लड़ने के लिए सेना को एकजुट भी कर रहा है।
यह भी पढ़ें…