पूर्णिया : एलआईसी एजेंट ने 90 साल की विधवा को बेबकूफ बनाकर ठग लिया 96 हजार रुपया

Local news पूर्णियाँ बिहार

पूर्णिया/राजेश कुमार झा। जिले में एलआईसी के नाम पर हो रही धोखाधड़ी का एक बड़ा मामला सामने आया है। बताते चलें कि धमदाहा थानाक्षेत्र के मोगलिया पूरनदाहा निवासी विधवा पार्वती देवी उम्र 90 साल से उसी गावँ के एलआईसी एजेंट हीरा सिंह ने एलआईसी के नाम पर 7 वर्षों में 96 हजार रुपया लिया। जब विधवा पार्वती देवी ने अपना रुपया वापस मांग तो एलआईसी एजेंट हीरा सिंह ने मात्र 12 हजार रुपया वापस किया।

लेकिन जब पार्वती देवी ने हीरा सिंह से अपनी कुल जमा राशि 96 हजार मांगने लगी तो पहले कुछ महीने टाल मटोल करता रहा। लेकिन पार्वती जब अपना रुपया बार-बार मांगने लगी तो हीरा सिंह ने उसे रुपया देने से इनकार कर गया। अब उस 90 साल की विधवा के आंखों के आगे अंधेरा छा गया। विधवा पार्वती देवी ने इसकी शिकायत लपदाधिकारी राहुल कुमार से की। सूचना मिलते ही जिलपदाधिकारी ने जांच के आदेश भी दे दिये।

बिफोरप्रिन्ट ने जब इसकी पूरी जानकारी ली तो पता चला कि जिस एलआईसी पॉलिसी नम्बर 526112283 की बात पार्वती देवी कर रही है वो पार्वती देवी के बेटे जय प्रकाश मिश्रा के नाम पर है। जिसका क़िस्त 7 साल तक हर महीने 1200 रुपये का क़िस्त विधवा पार्वती देवी अपना पेट काटकर एलआईसी एजेंट हीरा सिंह को देती थी। लेकिन जब 7 साल पूरा हुआ और पार्वती देवी ने अपना रुपया वापस मांगा तो हीरा सिंह 12 हजार रुपया देकर अपना पल्ला झाड़ लिया। आज 90 साल की विधवा पार्वती देवी अपनी जमापूंजी के लिये अफसरों के दफ्तरों की चक्कर काट रही है।

यह भी पढ़ें…