BPSC एक हजार सफल-असफल उम्मीदवारों की उत्तरपुस्तिका पेश करे- पटना हाईकोर्ट

ट्रेंडिंग

स्टेट डेस्क: पटना हाईकोर्ट ने बीपीएससी को 64वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के एक हजार सफल और असफल छात्रों की उत्तर पुस्तिका कोर्ट में पेश करने का आदेश बीपीएससी को दिया है। कोर्ट ने कहा कि कई सफल उम्मीदवारों के नंबर बढ़ाए गए हैं, जबकि कई असफल उम्मीदवारों को दिये गये नंबर को काट कर कम कर दिया गया है। 

64वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा की एक उम्मीदवार संगीता कुमारी की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति पीबी बजन्थरी की एकल पीठ ने उक्त आदेश दिए। आवेदिका के वकील हर्ष सिंह ने कोर्ट को बताया कि आवेदिका को सूचना के अधिकार के तहत उपलब्ध करायी गयी उत्तर पुस्तिका में नंबर को काटकर कम कर दिया गया है।

जबकि कई सफल उम्मीदवारों का नंबर काटकर बढ़ा दिया गया है। उन्होंने इसकी उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग कोर्ट से की। कोर्ट ने फिलहाल उनकी ओर से पेश दलील को मंजूर करते हुए बीपीएससी को एक हजार सफल और असफल उम्मीदवारों की उत्तर पुस्तिका कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया, ताकि कोर्ट देख सके कि उत्तर पुस्तिका में दिये गये नंबर में गड़बड़ी तो नहीं हुई है। कोर्ट ने मामले पर अगली सुनवाई की तारीख 22 मार्च तय की है।