कानपुर : कल्याणपुर में बिना पंजीयन चल रहा माही-प्रांजल अस्पताल सीज

Local news उत्तर प्रदेश कानपुर

-स्वास्थ्य विभाग की मदद से तेजी से फैला स्वास्थ्य व्यापार
-आज दर्ज हो सकता है संचालकों के खिलाफ मुकदमा
-जिलाधिकारी के तेवर से झोलाछाप डाक्टरों में हलचल
-क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक हॉस्पिटल निशाने पर
कानपुर/अखिलेश मिश्रा।
वर्तमान समय में शहर के आउटर क्षेत्र में फर्जी अस्पतालों का बड़ा खेल संचालित हो रहा है। संचालक स्वास्थ्य विभाग से सेटिंग करके बिना पंजीयन के ही हॉस्पिटल चला रहे हैं, जिसका परिणाम यह है कि प्रतिदिन अस्पतालों में कोई न कोई घटना होती रहती है।

शुक्रवार को भी एसीएमओ अचानक औचक निरीक्षण पर कल्याणपुर क्षेत्र पहुंच गये। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में संचालित हो रहे मॉही हास्पिटल और प्रांजल मेडिकल सेंटर का निरीक्षण किया। जांच के क्रम में अधिकारी ने पाया कि अस्पताल पूरी तरह से फर्जी थे। अस्पतालों का पंजीयन तक विभाग में नहीं था। निरीक्षण की सूचना क्षेत्र मेें फैलते ही बडी संख्या में कल्याणपुर में संचालित होने वाले अस्पताल संचालकों में हडकम्प मच गया।

अधिकारी ने गंभीरता से निरीक्षण करते हुए कड़ी कार्यवाही करते हुए अस्पताल को सीज कर दिया। इस दौरान अधिकारी के आने की जानकारी होने पर संचालक मौके से फरार हो गये। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने सारी जानकारी जिलाधिकारी को दे दी। शनिवार को प्रांजल मेडिकल सेंटर, माही एंड सर्जिकल सेंटर तथा पुष्पांजलि हास्पिटल के संचालकों पर डीएम के आदेश पर मुकदमा दर्ज होने की प्रक्रिया चल रही है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सुबोध प्रकाश यादव ने कार्यवाही के दौरान सभी हास्पिटल में कार्यरत स्टाफ को जमकर फटकारा। उन्होंने कहा कि कार्यवाही का सिलसिला अभी आगे भी संचालित होगा। एरिया के कई और अस्पताल भी निशाने पर है। इनको भी छोड़ा नहीं जायेगा। जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही है। जल्द ही रिपोर्ट चीफ मेडिकल ऑफिसर को सौंपी जायेगी।